You are currently viewing ट्रैफिक पुलिस कैसे बने? traffic police bharti के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका

ट्रैफिक पुलिस कैसे बने? traffic police bharti के लिए एक व्यापक मार्गदर्शिका

क्या आप जानना चाहते हैं के Traffic police kaise bane? ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए क्या करे? Traffic police job qualification क्या हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं आज आपको सारा कुछ जानने को मिलेगा इस आर्टिकल में तो बने रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल में। 

ये तो सभी जानते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का काम है कि उन्हें सड़क पर चल रहे वाहनों पर नजर रखनी होती है कि कहीं कोई वाहन, बस या ट्रक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान करना भी इन्ही का काम होता है। 

यह भी एक सरकारी नौकरी है और सभी सरकारी नौकरियों की तरह इस नौकरी को पाने के लिए भी लाखों उम्मीदवार कतार में खड़े हैं, इसलिए प्रतिस्पर्धा भी बहुत अधिक है। तो चलिए जानते हैं के traffic police kaise bane और ट्रैफिक पुलिस पुलिस भर्ती प्रक्रिया क्या है?

Traffic Police kya hoti hai? | Traffic police in hindi

ट्रैफ़िक पुलिस जिसे ट्रैफ़िक अधिकारी, ट्रैफ़िक प्रवर्तन इकाई, ट्रैफ़िक मॉनिटर या ट्रैफ़िक प्रवर्तक के रूप में भी जाना जाता है। यह एक पुलिस एजेंसी की इकाई है जिसका कार्य जिले में ट्रैफिक को नियंत्रित करना होता है।  

Traffic Police उन पुलिस अधिकारी, इकाइयों और एजेंसियों को कहते हैं जो ट्रैफ़िक कानूनों को लागू करते हैं और ट्रैफ़िक का प्रबंधन भी करते हैं। यातायात पुलिस में वे पुलिस शामिल हैं जो राजमार्गों पर गश्त करती हैं, यातायात को निर्देशित करती हैं और यातायात उल्लंघनों का समाधान करते हैं।

यह मुख्य पुलिस एजेंसी से एक अलग एजेंसी हो सकती है, पुलिस एजेंसी के भीतर एक इकाई या प्रभाग, या अधिकारियों को जारी किए गए एक प्रकार का असाइनमेंट भी हो सकता हैं। 

ट्रैफिक पुलिस का काम क्या होता है?

यातायात पुलिस, जिसे यातायात अधिकारी या राजमार्ग गश्ती के रूप में भी जाना जाता है, पुलिस बल की एक विशेष इकाई है जो यातायात कानूनों को लागू करने और सड़कों पर मोटर चालकों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होती है। उनके कर्तव्य विशिष्ट क्षेत्राधिकार के आधार पर भिन्न-भिन्न होते हैं, लेकिन आम तौर पर निम्नलिखित शामिल होते हैं:

ट्रैफिक पुलिस कैसे बने
  • इनके कार्यों में सड़कों और राजमार्गों पर गश्त करना, तेज़ गति से चलने वाले वाहनों, और लाल बत्ती पर ना रुकने वाले वाहनों, नशे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों या अन्य यातायात उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों पर नज़र रखना शामिल है।
  • ये उन ड्राइवरों को पकड़ सकते हैं जो कानून तोड़ रहे हैं और टिकट या प्रशस्ति पत्र जारी कर सकते हैं।
  • जब कोई कार दुर्घटना होती है, तो यातायात पुलिस दुर्घटना के कारण की जांच करने, सबूत इकट्ठा करने और यातायात को निर्देशित करने के लिए घटनास्थल पर प्रतिक्रिया देती है।
  • कुछ मामलों में, व्यस्त चौराहों या निर्माण क्षेत्रों पर ट्रैफिक को निर्देशित करने के लिए यातायात पुलिस को बुलाया जा सकता है।

Traffic Police job qualification

2024 में जो भी उम्मीदवार ट्रैफिक पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं उनको चाहिए कि पहले वह ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए जो जॉब क्वालीफिकेशन है उनको जान लें उसके बाद ही अप्लाई करें या फिर जो उम्मीदवार ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए क्वालिफिकेशन नहीं रखते हैं वह अप्लाई भी नहीं कर सकते। 

  • सबसे पहले तो जो उमीदवार ट्रैफिक पुलिस में जाना चाहता है वह 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • और उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। 
  • ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए कुछ शारीरिक मापदंड भी है हाइट और सीने का मैप शामिल है।
    • जो भी उम्मीदवार ट्रैफिक पुलिस बनना चाहते हैं उनकी हाइट अगर वह पुरुष है तो 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिला है तो 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 
    • और पुरुष उम्मीदवारों के सीने का माप 81 सेंटीमीटर होना चाहिए और फूलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए। 
  • ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए उम्मीदवार को दौड़ का परीक्षण भी पास करना होता है जिसमें उन्हें 4.5km 27min में दौड़ना होता है। 

Traffic Police height: ट्रैफिक पुलिस के लिए कितनी height होती है

जो भी उम्मीदवार ट्रैफिक पुलिस में पद पाना चाहता है उसे यह पता होना चाहिए कि ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए कितनी ऊंचाई होनी चाहिए। पुलिस विभाग में सभी पदों के लिए कुछ ऊंचाई की आवश्यकता होती है, जैसा कि आप जानते होंगे, या यदि नहीं तो अब आप जान गए होंगे कि ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए भी ऊंचाई की आवश्यकता होती है जो पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग अलग रहती है।

  • अगर आप पुरुष हैं तो आपकी लम्बाई 170 सेंटीमीटर यानी 5 फ़ीट 7 इंच होनी चाहिए।
  • और वहीं अगर आप महिला है तो आपकी लंबाई 157 सेंटीमीटर यानी लगभग 5 फ़ीट 2 इंच होनी चाहिए।  

Traffic Police Kaise Bane: how to become traffic police

जो भी उम्मीदवार यातायात पुलिस में पद हासिल करना चाहते हैं वह यह जानने में तो आवश्यक बहुत ही इच्छुक होंगे के ट्रैफिक पुलिस कैसे बने?अब हम आपको बताएंगे के ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए आपको कौन-कौन से चरणों से होकर गुजरना होगा और उन सब को हम डिटेल में एक्सप्लेन में करेंगे।

सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करें 

जो भी उम्मीदवार ट्रैफिक पुलिस में पद पाना चाहते हैं उनको सबसे पहले चाहिए कि वे किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर किसी बोर्ड से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें। कोशिश करें के उनके 12वीं कक्षा में अच्छे अंक आएं और वे अपने आप को इस पद के लिए perfect उम्मीदवार साबित करने में सफल हो सके। 

वैसे तो इस पद पर ऐसी कोई आवश्यकता नहीं है कि आपका 12वीं कक्षा में कुछ मिनिमम प्रतिशत अंक आने चाहिए लेकिन अच्छे अंक यह साबित करता है के आप बहुत मेहनती हैं। और साथ ही ऐसे भी कोई आव्यशकता नहीं है कि आप किसी विशिष्ट क्षेत्र में12वीं कक्षा की पढ़ाई करे। 

आप किसी भी क्षेत्र में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं और आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Traffic Police Bharti आने पर आवेदन करें

12वीं कक्षा पास करने के बाद जब भी ट्रैफिक पुलिस भरती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो तो आप आवेदन करें। ध्यान रखें आवेदन के लिए कुछ निर्धारित फीस भी हो सकती हैजो कि आपको पे करनी रहेगी। 

ट्रैफिक पुलिस की भर्ती राज्य सरकार के द्वारा की जाती है यह भरती समय-समय के बाद आती रहती है। यह भरती राज्य सरकार के पुलिस विभाग के द्वारा जारी की जाती है जिसमें जो भी इंटरेस्टेड उम्मीदवार होते हैं वह अप्लाई कर सकते हैं।  

Written एग्जाम की तयारी करें और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करें

आवेदन करने के बाद इस पद को पाने के लिए उम्मीदवार को एक लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है जिसमें उसे अच्छे अंक लाने होते हैं क्योंकि आज के दौर में सरकारी नौकरियों के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक हो चुकी है।

अगर आप लिखित परीक्षा में अच्छे अंक नहीं लाते हैं तो क्या पता आपका सिलेक्शन ही ना हो पाए और आप बस अफ़सोस करते रह जाएं। तो इससे बेहतर के आप मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करें और इस पद को पा लें। 

traffic police kaise bane

शारीरिक परीक्षा को पास करें

जो भी अभ्यर्थी लिखित एग्जाम पास कर लेते हैं उनको शारीरिक परीक्षा टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमें उनका हाइट और सीने का माप नापा जाता है। उसके बाद एक दौड़ कराई जाती है जिसमें उम्मीदवार को 4.5km 27min में दौड़ना होता है अगर कोई उम्मीदवार इनमें से किसी भी टेस्ट में फेल हो जाता है तो उसका सिलेक्शन नहीं होता। 

तो ध्यान रखें यह भी बहुत जरूरी चीज है कि आप इन फिजिकल parameter और दौड़ में भी सफल होने चाहिए। इसीलिए अगर आपकी लम्बाई और सीना का माप अव्यशकताओं को match करता है तो आप दौड़ को practice करना नहीं भूले। 

Document Verification और मेडिकल के लिए जाए

जिस भी उम्मीदवार ने written एग्जाम और physical टेस्ट पास कर लिया है अब उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए बुलाया जाएगा जहां उन्हें अपने original डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचना रहेगा।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा जिसमें उसके ब्लड की जांच, eye टेस्ट, सुनने की क्षमता और x-ray आदि जैसे कुछ test कराए जाएंगे। 

ट्रैफिक पुलिस की सैलरी कितनी होती है?

अब हम आपको बताने जा रहे हैं ट्रैफिक पुलिस की सैलरी कितनी होती है। 12वीं कक्षा के बाद ट्रैफिक पुलिस बनने वाले उम्मीदवारों को 19500 प्रति महीने (traffic police salary per month) का वेतन दिया जाता है। इस वेतन के अलावा उम्मीदवार को कई सारे अलग भत्ते भी दिए जाते हैं जैसे महंगाई भत्ता इत्यादि। 

जब ट्रैफिक पुलिस का प्रमोशन होता है सब इंस्पेक्टर के पद पर तब उनको 37000 प्रति महीना का वेतन दिया जाता है। 

Traffic Police banne ke liye kya karna padega: ट्रैफिक पुलिस की तयारी कैसे करे

जो अभ्यर्थी ट्रैफिक पुलिस बनना चाहते हैं उनको जैसा के मैंने ऊपर बताया के written एग्जाम पास करना होगा और साथ ही फिजिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगी और उसके बाद मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर गुजरना भी गुजरना होगा। लेकिन इनकी तैयारी भी करनी होगी तो इसकी तैयारी कैसे करें जो हम आपको अब बताएंगे। 

  • लिखित एग्जाम की तैयारी करने के लिए सबसे पहले तो उम्मीदवार को इसके resources (सामग्री) इखट्टा करनी होगी। resources में किताबें, सिलेबस और पिछले वर्षों के पेपर शामिल हैं।
  • और उसके बाद एक अच्छा time table बनाकर पढ़ाई करनी होगी।
  • सिलेबस और पिछले वर्षों के पेपर से इंपॉर्टेंट टॉपिक भी छांटना होंगे जिससे की सबसे पहले इंपॉर्टेंट टॉपिक को कर लिया जा सके उसके बाद बाकी सिलेबस को। 
  • पिछली वर्षों के पेपर solve करने से आपको पता लगेगा कि इस एग्जाम में किस प्रकार के क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। 
  • साथ ही आपको दौड़ की भी तैयारी करनी होगी जोकि फिजिकल टेस्ट के अंदर कराई जाती है।
  • आपको लिखित परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए रोज पढ़ना होगा। अगर कोई भी discontinuity अगर आपकी पढ़ाई में होती है तो उससे आपके written एग्जाम के अंकों में बहुत असर पड़ेगा।
  • और आपको समय-समय पर प्रैक्टिस टेस्ट देते रहना चाहिए जिससे आपको पता चलता रहेगा कि आप किस सब्जेक्ट में कमजोर है या फिर सब्जेक्ट के किस टॉपिक में कमजोर है जो आप अपने पक्का कर सकते हैं।
  • लिखित परीक्षा देते समय आपको अपने आप पर भरोसा भी रखना जरूरी है जिससे आप घबराए ना और आपका अच्छा एग्जाम जाए। 
People Also Read
Constable Kise Kahate Hain: कांस्टेबल कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
SI Banne Ke Liye Kya Kare? योग्यता, चयन प्रक्रिया और तैयारी की पूरी जानकारी
IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye? 11th क्लास में

निष्कर्ष: Traffic police kaise bane

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि traffic police kaise bane? और हमने आपको बताया था कि ट्रैफिक पुलिस बनने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी, उसके बाद आपको राज्य सरकार द्वारा आयोजित ट्रैफिक पुलिस के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

वहीं लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा, जिसके बाद आपका मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे आर्टिकल को शेयर करें और अगर कोई भी क्वेश्चन हो आपके मन में तो बेहिचक होकर नीचे कमेंट करें।

ChemEngg

I am the experienced writer in the field of Education. And Also I have the very good Academics. That's why I have provide the content related to jobs and education in very good manner.

This Post Has 2 Comments

  1. Pooja prasad

    12 वी में कितने प्रसेत चाहिए

  2. ChemEngg

    50% या उससे अधिक

Leave a Reply