You are currently viewing बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं? Biology, Computer और Mathematics

बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं? Biology, Computer और Mathematics

जो भी अभियार्थी फार्मेसी में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं तो उनको बी फार्मा की जानकारी आवयश्क रूप से ले लेनी चाहिए जैसे की बी फार्मा कितने वर्ष का कोर्स है और इसमें कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं। तो इन्ही में से एक सवाल का जवाब देने के लिए हमने इस आर्टिकल “ बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं ” को लिखा है। 

बी फार्मा एक चार वर्षीय कोर्स है। जोकि फार्मेसी में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों को एक बहुत ही शानदार मौका प्रदान करता है। इस कोर्स को करने के बाद उमीदवार किसी भी फार्मेसी कंपनी में pharmacists का role पा सकते हैं।

चलिए तो जानते हैं के बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं और क्या इन सब्जेक्ट को पड़ने के बाद अभियार्थी इतना शक्षम बन जाता है के वो नई दवाइयों की खोज कर सके और दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग में अपना अच्छा योगदान दे सके। 

बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं

BPharma Subjects – बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं? वैसे तो बी फार्मा में कई सारे subjects होते हैं। जिसमें केमिस्ट्री से लेकर मैथ्स तक शामिल हैं। 

B pharma में 8 semesters होते हैं जिसमें 35 से 40 subjects पढ़ने होते हैं। जो उमीदवार इन सारे subjects को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो यह माना जाता है के वो शक्षम हैं अब एक अच्छी फार्मा कंपनी में नौकरी के लिए।

BPharma में हर सेमेस्टर में कुछ fix नंबर of subjects होते हैं जिनके साथ कुछ प्रैक्टिल subjects भी होते हैं। जैसे 

  • Ist सेमेस्टर – 6 Theory Subjects और 6 प्रैक्टिकल 
  • IInd सेमेस्टर – 6 थ्योरी subjects और 4 प्रैक्टिकल 
  • IIIrd सेमेस्टर – 4 थ्योरी सब्जेक्ट और 4 प्रैक्टिकल 
  • IV सेमेस्टर – 5 theory सब्जेक्ट और 4 Practicle
  • V सेमेस्टर – 5 theory subject और 4 Practicle (अस्पताल प्रशिक्षण सहित)
  • VI सेमेस्टर – 6 theory और 4 Practicle (including industrial ट्रेनिंग)
  • VII सेमेस्टर – 4 theory और 1 प्रैक्टिकल
  • VIII सेमेस्टर – 4 थ्योरी subjects (including elective subjects) & प्रोजेक्ट work
बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं

B Pharma Ist ईयर subjects

बी फार्मा में बहुत सारे विषय होते हैं। प्रथम वर्ष में सबसे ज्यादा विषय रहते हैं बाकी years के मुक़ाबले हैं। प्रथम वर्ष में अभियर्थियों को 12वीं से relate करके फार्मा के subjects पढ़ाए जाते हैं। 

प्रथम वर्ष में दो सेमेस्टर होते हैं और दोनों सेमेस्टर में कुछ निश्चित संख्या में विषय होते हैं। जैसे

Ist सेमेस्टर Subjects 

Theory SubjectsPractical Subjects 
Human Anatomy and Physiology I–Theory
Pharmaceutical Analysis I – Theory
Pharmaceutics I – Theory
Pharmaceutical Inorganic Chemistry – Theory
Communication skills – Theory
Remedial Biology / Remedial Mathematics – Theory
Human Anatomy and Physiology –Practical
Pharmaceutical Analysis I – Practical
Pharmaceutics I – Practical
Pharmaceutical Inorganic Chemistry – Practical
Communication skills – Practical
Remedial Biology – Practical

2nd सेमेस्टर Subjects

Theory SubjectsPractical Subjects 
Human Anatomy and Physiology II – Theory
Pharmaceutical Organic Chemistry I – Theory
Biochemistry – Theory
Pathophysiology – Theory
Computer Applications in Pharmacy – Theory
Environmental Sciences – Theory
Human Anatomy and Physiology II – Practical
Pharmaceutical Organic Chemistry I– Practical
Biochemistry – Practical
Computer Applications in Pharmacy – Practical

B Pharma IInd ईयर subjects

इस साल में अभियर्थियों को जो subjects पढ़ाए जाते हैं हम कह सकते हैं के बहुत important होते है ब फार्मा के छात्रों के लिए। 

सेकंड ईयर के 3rd सेमेस्टर में आपको pharmaceuticals के main subjects से अबगत कराया जाता है। main subjects में जैसे Physical Pharmaceutics, Pharmaceutical Microbiology, Pharmaceutical Engineering शामिल हैं जिसके बाद इन subjects को आगे के semesters में और काफी गहराई से पढ़ाया जाता हैं। 

3rd सेमेस्टर subjects

Theory SubjectsPractical Subjects
Pharmaceutical Organic Chemistry II – Theory
Physical Pharmaceutics I – Theory
Pharmaceutical Microbiology – Theory
Pharmaceutical Engineering – Theory
Pharmaceutical Organic Chemistry II – Practical
Physical Pharmaceutics I – Practical
Pharmaceutical Microbiology – Practical
Pharmaceutical Engineering –Practical

4th सेमेस्टर subjects

जब अभियार्थी 3rd सेमेस्टर पास करके 4th सेमेस्टर में पहुंचते हैं तो उनको कुछ सब्जेक्ट पिछले सेमेस्टर के in depth में पढ़ाए जाते हैं वहीं कुछ नए सब्जेक्ट्स introduce भी कराए जाते हैं जो की फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। 

जिनमें शामिल है Medicinal Chemistry I, Pharmacology I, Pharmacognosy I  

Theory SubjectsPractical Subjects
Pharmaceutical Organic Chemistry III – Theory
Medicinal Chemistry I – Theory
Physical Pharmaceutics II –Theory
Pharmacology I – Theory
Pharmacognosy I – Theory
Medicinal Chemistry I – Practical
Physical Pharmaceutics II –Practical
Pharmacology I – Practical
Pharmacognosy I – Practical

B Pharma IIIrd ईयर subjects

बी फार्मा के तीसरे वर्ष में इंडस्ट्रियल फार्मेसी जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट आ जाते हैं। जिसमें आपको सीखने को मिलता है कि इंडस्ट्री में दवाइयां कैसे बनाई जाती हैं और उनको कैसे मार्किट में बेचने के लिए त्यार किया जाता है। 

Third ईयर के 6th सेमेस्टर में आपको ज्यादा तर सब्जेक्ट में हर्बल दवाइयों के बारे में जानने को मिलता है और साथ ही बायोटेक्नोलॉजी से रिलेटेड भी कई सारे सब्जेक्ट पढ़ने को मिलते हैं।

थर्ड ईयर पास करते-करते अभ्यर्थी फार्मासी फील्ड की ज्यादातर सारी नॉलेज प्राप्त कर लेता है यहां तक उसे फार्मेसी से रिलेटेड सभी चीजों का ज्ञान हो चुका होता है बाकी जो कुछ थोड़ा बहुत रह जाता है वह फाइनल ईयर में अपना प्रोजेक्ट के साथ तैयार कर लेता है। 

Vth सेमेस्टर subjects

Theory SubjectsPractical Subjects
Medicinal Chemistry II – Theory
Industrial Pharmacy I– Theory
Pharmacology II – Theory
Pharmacognosy and Phytochemistry II– Theory
Pharmaceutical Jurisprudence – Theory
Industrial PharmacyI – Practical
Pharmacology II – Practical
Pharmacognosy and Phytochemistry II – Practical

VIth Semester

Theory SubjectsPractical Subjects
Medicinal Chemistry III – Theory
Pharmacology III – Theory
Herbal Drug Technology – Theory
Biopharmaceutics and Pharmacokinetics –Theory
Pharmaceutical Biotechnology – Theory
Quality Assurance –Theory
Medicinal Chemistry III – Practical
Pharmacology III – Practical
Herbal Drug Technology – Practical

BPharma IVth ईयर subjects

4th ईयर मतलब फाइनल ईयर इस साल में आकर उम्मीदवार को अपना फाइनल प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है जिसमें उसे कोई दवा पर अपनी रिपोर्ट त्यार कर देनी होती है और उसको अपने head को दिखाकर अप्रूवल लेना होता है इस साल में प्रोजेक्ट के साथ कुछ सब्जेक्ट भी होते हैं जो की उम्मीदवार को पढ़ने पढ़ते हैं।  

फाइनल ईयर के 7वें सेमेस्टर में अभ्यर्थियों को फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री में इंस्ट्रूमेंट एनालिसिस या यूं कहें कि उपकरणों का इस्तेमाल सिखाया जाता है, जिसके इस्तेमाल से हम दवाओं की गुणवत्ता और मात्रा का पता लगाते हैं।

8वें सेमेस्टर में ही दवा खोज के लिए एक विषय “बायोस्टैटिस्टिक्स एंड रिसर्च मेथडोलॉजी” होता है, जिसकी पढ़ाई करने के बाद उम्मीदवार को दवा खोज की विधि पता चल जाती है, जिसके बाद वह अपना प्रोजेक्ट शुरू करता है और उचित शोध करने के बाद अपना प्रोजेक्ट तैयार करता है।

7th सेमेस्टर Subjects

Theory SubjectsPractical Subjects
Instrumental Methods of Analysis – Theory
Industrial PharmacyII – Theory
Pharmacy Practice – Theory
Novel Drug Delivery System – Theory
Instrumental Methods of Analysis – Practical

8th सेमेस्टर subjects

Theory SubjectsPractical Subjects
Biostatistics and Research Methodology
Social and Preventive Pharmacy
Project Work

बाकी इन subjects के अलावा 8th सेमेस्टर में 2 elective subjects आपको चुनने होते हैं। इस सेमेस्टर में आपको subjects की एक लिस्ट प्रदान की जाती है जिसमें से आपको 2 subjects अपनी इच्छा अनुसार चुनने होते हैं। 

Electives subjects आप अपनी इच्छा अनुसार ले सकते हैं इन सब्जेक्ट का उदेश्ये बस आपकी स्किल्स को और बेहतर करना होता हैं। जिससे आप किसी पर्टिकुलर फील्ड और बेहतर हो सकें।   

बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Elective Subjects of B Pharma: 2024

बी फार्मा एंट्रेंस एग्जाम subjects 2024

बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं यह तो हमने ऊपर बात कर ली लेकिन अब हम बात करेंगे की बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए जो एंट्रेंस एग्जाम होता है उसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं और उनका क्या weitage रहता है। 

बी फार्मा के एंट्रेंस एग्जाम में 4 सब्जेक्ट से ज्यादातर क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिनमे फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और इंग्लिश शामिल है। 

यदि आप एक बेहतर टॉप-क्लास कॉलेज चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करनी होगी। बी फार्मा के लिए कई प्रवेश परीक्षाएं होती हैं जिनके माध्यम से आप बी फार्मा में प्रवेश पा सकते हैं। वर्तमान में बी फार्मा के लिए सबसे स्वीकृत प्रवेश परीक्षा CUET है और भी कई परीक्षाएं हैं। 

और कई विश्वविद्यालय ऐसे भी हैं जो NEET स्कोर के आधार पर बी फार्मा में प्रवेश भी प्रदान करते हैं। और वहीँ कई विश्वविद्यालय जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर बी फार्मा में प्रवेश प्रदान करते हैं।

बी फार्मा सिलेबस 2024

अगर आप बी फार्मा सिलेबस 2024 detail में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

Syllabus: Download B Pharma Syllabus 2024  

या फिर आप जिस कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं उस कॉलेज की official वेबसाइट पर जाकर भी बी फार्मा 2024 सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

बी फार्मा सिलेबस के बारे में ज्यादातर overview तो हम दे ही चुके हैं जिसमें हमने आपको सारे सब्जेक्ट के बारे में बताया और कुछ सब्जेक्ट के बारे में थोड़ी ज्ञान भी प्रदान किया लेकिन अगर आपको जानना है टॉपिक vise इसकी जानकारी के किस सब्जेक्ट में क्या पढ़ाया जाता है तो उसके लिए आप इसका सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।  

B Pharma टॉप Colleges 

  • Jamia Hamdard University, New Delhi
  • Panjab University – [PU], Chandigarh
  • Institute of Chemical Technology – [ICT], Mumbai
  • BITS Pilani (Pilani Campus), Pilani
  • JSS College of Pharmacy, Ooty
  • Manipal College of Pharmaceutical Sciences
  • Delhi Pharmaceutical Sciences and Research University
  • SRM College of Pharmacy, Kanchipuram
  • Poona College of Pharmacy, Pune
Also Read
B Pharma kitne saal ka hota hai? क्या 3 साल में B Pharma किया जा सकता है
NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स: कौन कौन से हैं और कहाँ से करे

Conclusion: बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं

बी फार्मा में कितने सब्जेक्ट होते हैं? इसका जवाब हमने ऊपर अपने आर्टिकल में दे दिया है हमने आपको बताया कि बी फार्मा में 40 subjects होते हैं जो कि किसी उम्मीदवार को अच्छे से पढ़ने पढ़ेंगे अगर वह फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहता है। 

और साथ ही हमने बताया कि बी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम में चार सब्जेक्ट होते हैं फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश।

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया हो

Leave a Reply