You are currently viewing Anganwadi me job kaise paye: आंगनवाड़ी में ग्रामीण पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए सुनहरा करियर

Anganwadi me job kaise paye: आंगनवाड़ी में ग्रामीण पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए सुनहरा करियर

क्या आप गृह कार्यों के साथ आंगनवाड़ी में कार्य करने की इच्छा रखती हैं अगर हां तो आप जरूर जानना चाहती होंगी के Anganwadi me job kaise paye क्योंकि आंगनवाड़ी में job पाना आसान तो है लेकिन इतना आसान भी नहीं की सभी को मिल जाए। 

तो आज आप हमारी यह मार्गदर्शिका को पूरा पढ़ें और समझे और अपना एक सुनहरा कैरियर आंगनवाड़ी में  बनाएं। इस मार्गदर्शिका में हमने बहुत से चीज़ों का जवाब देने का प्रयास किया है जिनको follow कर आप आंगनवाड़ी में नौकरी पा सकती हैं। 

जैसे anganwadi ke liye yogyata, आंगनबाड़ी में सिलेक्शन कैसे होता है, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी कितनी है, Anganwadi me job kaise paye, anganwadi ke liye apply kaise karen इतियादी ।

आंगनवाड़ी? Anganwadi kya hota hai

आंगनबाड़ी को हम एक तरह से सरकार की एक ऐसी पहल कह सकते हैं जिससे सरकार ने एक तीर से दो निशाने मारे हों। इस पहल के जरिये सरकार ग्रामीण इलाकों में बच्चों के जीवन में सुधार लाती है उन्हें स्वस्थ और शिक्षित बनाती है और साथ ही ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को रोजगार और सशक्त बनाने में मदद करती है।

ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में जो पढ़ी-लिखी महिलाएं होती हैं वह घर के कार्यों तक ही सीमित रह जाती है उन्हें अपना करियर बनाने को नहीं मिल पाता है। तो इस पहल के जरिये सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने में अच्छा योगदान देती हैं। 

आंगनवाड़ी भारत में child care centers को संदर्भित करता है। आंगनवाड़ी प्रणाली Integrated Child Development Services (ICDS) कार्यक्रम का एक हिस्सा है, जिसे 1975 में छह साल से कम उम्र के बच्चों के साथ-साथ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

आंगनवाड़ी केंद्र को ग्रामीण, क़स्बा एवं शहरी बस्तियों में खोला जाता है। जहाँ प्रत्येक 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चे को उचित पोषण, स्कूल की प्रारंभिक शिक्षा और साथ ही स्वास्थ संबंधित सभी जरूरी चीज़ें मुहैया करायी जाती हैं। 

इसके लिए भारत सरकार द्वारा देश के हर गांव और कस्बे के साथ-साथ शहरों में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाती है।

Anganwadi कार्यकर्ता और उनके कार्य 

anganwadi me job kaise paye

आंगनवाड़ी सेवा योजना के तहत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका स्थानीय समुदाय से “मानद कार्यकर्ता” होते हैं जो बच्चों की देखभाल और विकास के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए आगे आते हैं।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (AWWs) भारत में अग्रणी महिला सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं जो छह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को early childhood care and development (ECCD) सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

anganwadi ke karya in hindi

  • आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को पूरक पोषण प्रदान किया जाता है, जिससे कुपोषण और एनीमिया को कम करने में मदद मिलती है, और साथ ही वृद्धि और विकास में सुधार होता है।
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नियमित रूप से बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी करते हैं। जैसे बच्चों की वृद्धि, विकास और समग्र स्वास्थ्य की निगरानी करना।  
  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रारंभिक बचपन की शिक्षा बच्चों को प्रदान की जाती है जिससे औपचारिक स्कूली शिक्षा के लिए बच्चों को तैयार किया जाता है। 
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीण समुदायों में महिलाओं को बाल स्वास्थ्य, पोषण और विकास के बारे में शिक्षित और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
  • बच्चों के immunization का भी अच्छे से ख्याल रखती हैं। 

Anganwadi me job kaise paye (आंगनबाड़ी में नौकरी कैसे मिलती है)

आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले तो इसकी योग्यता समझनी होगी और अगर आप उस पर खरी उतरती है तो आप आगे की चयन प्रक्रिया में भाग ले सकती है। योग्यता ही बताती है कि उम्मीदवार किसी पद के लिए योग्य है या नहीं।  

anganwadi ke liye yogyata

अब हम जानेंगे आंगनबाड़ी के लिए योग्यता क्या है। आंगनबाड़ी के लिए कोई ज्यादा योग्यता है नहीं बस कुछ शैक्षणिक और कुछ आयु सीमा है जिसके अंतर्गत आप होने चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification  

  • आंगनवाड़ी worker और helper के लिए
    • उमीदवार कम से कम 5वीं कक्षा या उससे अधिक पास होनी चाहिए तभी वह apply कर सकती हैं आंगनवाड़ी के लिए। 
  • आंगनवाड़ी टीचर बनने के लिए
    • उमीदवार का 12वीं कक्षा पास किया होना आव्यशक है। साथ ही अगर पढ़ाने में कोई experience है तो वो सोने पे सुहागा जैसा होगा। 
  • अगर किसी उमीदवार को आंगनवाड़ी में supervisor बनना हो तो
    • उसके पास 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ ही कई state यह भी मांग करती हैं के 2 साल का child care में या फिर आंगनवाड़ी में एक्सपीरियंस हो। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए आयु सीमा

  • Minimum Age: 21 years 
  • Maximum Age: 45 years

आयु सीमा राज्य के साथ बदल भी सकती है। 

जैसे उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकरता के लिए minimum age limit 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।    

अब जब आप इसकी योग्यता जान गए हैं और आप सिलेक्शन प्रोसेस जानना चाहते हैं मतलब आप योग्य होंगी आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता बनने के लिए। अब आगे जानेंगे Anganwadi me job kaise paye में के आंगनवाड़ी में अप्लाई कैसे करें। 

anganwadi ke liye apply kaise karen

आंगनवाड़ी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए चरण हमने नीचे बताए हैं। उम्मीदवार नीचे सूचीबद्ध चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होम पेज पर recruitment section पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आंगनवाड़ी भर्ती पर क्लिक करें।
  • अगला कदम आवेदक को “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के प्रत्येक क्षेत्र को अच्छी तरह से भरना होगा।
  • फिर, आवश्यक कागजी कार्रवाई, चित्र और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन पूरा होने के बाद सबमिट करना होगा।
  • अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात, आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा और उसे अपने पास सुरछित रखना होगा।

आंगनबाड़ी में सिलेक्शन कैसे होता है?

आंगनवाड़ी में सिलेक्शन सरकार द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किए जाने पर होता है। मेरिट लिस्ट शैक्षणिक अंकों के आधार पर बनाई जाती है। 

अगर आप चाहते हैं आंगनवाड़ी में job पाना तो इसके भर्ती नियम को जान लेना जरूरी है। क्योंकि बिना भर्ती नियम को जाने आप इसके लिए अगर अप्लाई करेंगे तो यह ऐसा होगा जैसे अंधेरे में तीर चलाना। 

आंगनवाड़ी भर्ती नियम (merit list नियम)

यह भरती Ministry of Woman and child welfare के अंतर्गत आती हैं। इस भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Form की deadline के बाद कोई फार्म accept नहीं किया जाएगा तो हो सके तो आखिरी तारीख से पहले इस फॉर्म को भर दें।   

आंगनबाड़ी भर्ती नियम कुछ नीचे दिए गए हैं जिनका आपको जानना आवश्यक है। 

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का चयन सरकार द्वारा जारी की गई मेरिट के आधार पर किया जाता है। 
  • चयन के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
  • शैक्षिक योग्यता के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
  • और अगर किसी महिला की दो बेटी है तो उसे 2 अंक दिए जाएंगे।
  • OBC/SC/ST जाति से संबंधित उम्मीदवारों के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं। 
  • अगर कोई महिला 40% या उससे अधिक विकलांग है तो उसे 2 अंक दिए जाएंगे। 
  • तलाकशुदा महिलाओं को 3 अंक मिलेंगे
  • बाल सेविका या फिर कोई नर्सरी टीचर के रूप में 10 महीने या उससे ज्यादा कार्यरत महिला है तो उसे 3 अंक दिए जाएंगे। 
  • Personal Interview के 3 अंक होते हैं। 

आंगनवाड़ी फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

anganwadi me job kaise paye
  • आवेदन पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या अन्य वैधता प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आवेदक आरक्षित वर्ग से हों)
  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • बैंक खाते का विवरण
  • अन्य दस्तावेज जैसे पति / पत्नी के आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि (यदि आवश्यक हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि है)

आंगनवाड़ी में कितने पद होते हैं

आंगनवाड़ी में बहुत से पद होते हैं जिनपे सरकार द्वारा महिलाओं को नियुक्त किया जाता है। इसमें 5वीं कक्षा पास महिलाओं से लेकर graduate महिलाओं के लिए करियर options उपलब्ध हैं। 

अगर vacancy की बात की जाए तब भी सरकार द्वारा हज़ारियों की तादाद में vacancy निकली जाती है आंगनवाड़ी में रिक्तियों को भरने के लिए।

आंगनबाड़ी में कौन-कौन से पद होते हैं

आंगनवाड़ी में वैसे तो कई पद होते हैं लेकिन जो इसमें main पद हैं जिसे हर आंगनवाड़ी में नौकरी पाने वाले को जान लेना चाहिए है वो हैं। 

  • Anganwadi Supervisor: इसके लिए योग्यता 12वीं कक्षा पास है।  
  • Anganwadi Worker: योग्यता: 10वीं कक्षा पास   
  • Anganwadi Helper: योग्यता: 8वीं कक्षा पास
  • Assistant: योग्यता: 5वीं कक्षा पास 
  • Mini-Anganwadi Worker: 10वीं / 8वीं(some cases) कक्षा पास 

आंगनबाड़ी में पहली प्राथमिकता किसको दी जाती है

आंगनवाड़ी में पहली प्राथमिकता उन महिलाओं को दी जाएगी जिनके पास कुछ विशेषताएं हों। जैसे

  • जो उम्मीदवार उसी क्षेत्र की स्थायी निवासी हैं जहां पर आंगनवाड़ी केंद्र स्थित है, तो ऐसे में उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाती है।
  • जिन उम्मीदवारों के पास child care में काम करने का पूर्व अनुभव है, उन्हें अक्सर प्राथमिकता दी जाती है।
  • प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा या डिग्री जैसी उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वंचित समूहों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है जिससे समानता और समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।  

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सैलरी कितनी है (anganwadi salary)

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी भी पदों के साथ अलग होती है। जो ऊँचे पद पर होते हैं उनकी सैलरी अधिक होती है निचले पदों के मुक़ाबले। 

  • Supervisor: 20000/-
  • Anganwadi Worker: 4000 – 8000/-
  • Mini Anganwadi Worker: 3,000 to 6,000/-
  • Anganwadi Helper: 2000 – 4000/-
  • Assistant: 3,000 to 6,000 

anganwadi teacher kaise bane (आंगनवाड़ी टीचर बनने के लिए क्या करना चाहिए)

आंगनवाड़ी टीचर बनना आसान है लेकिन इतना भी आसान नहीं की हर कोई बन जाए। तो ऐसे में अगर आप आंगवाड़ी टीचर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ चीज़ें हैं जिनका ध्यान रखना होगा। जैसे 

  • जो उमीदवार आंगनवाड़ी में टीचर बनना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी। 
  • उसके बाद जब भी आंगनवाड़ी भर्ती आएं तो उसके लिए apply करना होगा। 
  • हो सके तो आप 12वीं कक्षा के बाद कुछ teaching experience हासिल करें जिससे आपको आंगनवाड़ी में नौकरी पाने में आसानी हो। 
  • Apply करने के कुछ समय के बाद जब मेरिट लिस्ट जारी हो तो उसमें अपना नाम check करें।
  • अगर आपका नाम मेरिट है तो बधाई हो आपका सिलेक्शन आंगनवाड़ी teacher के रूप में हो गया है।     
NTT Course Kya Hai: जानिए NTT Training से जुड़ी सभी जानकारी
2024 में ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने? Courses सहित पूरी जानकारी
GDA Nursing Course in Hindi: क्या ये पाठ्यक्रम हेल्थकेयर करियर के लिए सही है [2024]

निष्कर्ष: Anganwadi me job kaise paye

आंगनवाड़ी में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले तो आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता के लिए क्या योग्यता है ये जानना होगी उसके बाद आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा। क्यूंकि इसमें selection मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है तो आपको मेरिट सूचि में अपना नाम ढूंढ़ना होगा। जिसके बाद ही आपका selection आंगनवाड़ी में होगा। 

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल Anganwadi me job kaise paye बहुत पसंद आया होगा। और आप इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों बगैरा को share करेंगी जिससे उन्हें भी पता चल सके आंगनवाड़ी selection के बारे में।

Leave a Reply