You are currently viewing टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए: शिक्षण में करियर बनाने के लिए आदर्श समय

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए: शिक्षण में करियर बनाने के लिए आदर्श समय

अगर कोई अभ्यर्थी शिक्षक बनना चाहता है और सोचता है कि टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? तो आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं के टीचर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र कितनी होनी चाहिए। और साथ ही हम बात करेंगे के गवर्नमेंट टीचर और प्राइवेट टीचर में उम्र को लेकर क्या अंतर होता है। 

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए इसका उत्तर simple सा तो है लेकिन बड़ा ही पेचीदा हो सकता है जब आप प्राइवेट टीचर बनने की भी सोच रहे हों और सरकारी टीचर। इसीलिए हम सारे विषय पर चर्चा करेंगे और टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए जानेंगे।

चलिए तो जानते हैं के टीचर के लिए उम्र क्या है (Teacher Banne Ke Liye Age Limit) और प्राइवेट टीचर बनने के लिए किसी विशेष उम्र की अव्यश्कता होती है या नहीं।

Table of Contents

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (Teacher Banne Ke Liye Umar Kitni Honi Chahiye)

अगर किसी को जानना है टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए तो मैं आपको इस आर्टिकल में इसके बारे में सारी जानकारी दूंगा। बस आपको इस आर्टिकल में last तक बने रहना है और सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। 

दरअसल, शिक्षक बनने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती क्योंकि शिक्षक वह होता है जो किसी को कुछ सिखाता है और अगर आपको कुछ आता है तो आप उसे किसी को भी सिखा सकते हैं और आप किसी भी उम्र में शिक्षक बन सकते हैं।

अगर कोई अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शिक्षक बनना चाहता है तो उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष होनी चाहिए। कहने का मतलब यह है कि जो भी उम्मीदवार प्रोफेशनल शिक्षक बनना चाहता है, उसे शिक्षक बनने से पहले कम से कम 22 से 23 वर्ष तक तो पढ़ाई करनी होगी जिसके बाद वह टीचर बन पाएगा। 

इसका मतलब प्रोफेशनली टीचर बनने में तो काफी समय लग जाता है भारत के अंदर। लेकिन अगर आपको प्राइवेट जॉब ही करनी है और गवर्नमेंट जॉब के बारे में नहीं सोच रहे तो आप जल्द ही अपना करियर टीचिंग फील्ड में शुरू कर सकते हैं। 

जिसके लिए आप अपनी bachelor’s डिग्री के बाद किसी भी प्राइवेट स्कूल में अप्लाई कर सकते हैं। और वहां आप अपने सब्जेक्ट जिसमे आपने ग्रेजुएशन किया वो पढ़ा सकते हैं। इससे आप अपना करियर 21 वर्ष की उम्र में ही शुरू कर सकते हैं। 

लेकिन अगर आप गवेर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जो age criteria हैं उनको follow करना होगा।  

Government टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए

अगर आप गवर्नमेंट टीचर बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये जानना होगा के आप सरकारी शिक्षक बनने के लिए योग्य हैं या नहीं। योग्यता हमने इस आर्टिकल में आगे बताई हुई है लेकिन अभी हम आपको उम्र सीमा बताएंगे जो सरकारी शिक्षक बनने के लिए रखी गई है। 

अगर आप एक अभियार्थी हैं जिसने बीएड पास कर लिया है तो आपकी उम्र जरूर 22 वर्ष या उससे अधिक होगी।  तो मैं आपको बताना चाहता हूँ के आपकी उम्र सरकारी शिक्षक बनने के लिए बिलकुल सही है और आप अब जब भी ctet या state tet का एग्जाम हो उसको दें उसमें अच्छे अंक हासिल करें और जल्द ही गवर्नमेंट शिक्षक बनने का प्रयास करें। 

गवर्नमेंट शिक्षक बनने के लिए उमीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और अलग-अलग जगह अधिकतम आयु सीमा अलग रहती है लेकिन जो प्राइमरी शिक्षक और tgt के लिए आयु सीमा होती है वो same होती है पीजीटी टीचर की तुलना में। पीजीटी टीचर के लिए अधिकतम आयु सीमा ज्यादा रहती है।  

टीचर कितने प्रकार के होते हैं (Types of Teacher)

भारत में टीचर को तीन प्रकार में बांटा गया है Primary TGT और PGT. 

तीनों प्रकार के टीचरों के लिए अलग-अलग आयु सीमा रखी गई है जिसके बारे में अब हम आगे चर्चा करेंगे। प्राइमरी टीचर को भी कई प्रकारों में बांटा जाता है जो कि हमने अपने एक आर्टिकल में पहले ही discuss कर रखा है अगर आप प्राइमरी टीचर के types को जानना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल सरकारी टीचर कैसे बने जरूर पढ़ें।

Teacher Kaise Bane: Government teacher banne ke Liye kya kare

Primary Teacher (PRT) की उम्र सीमा कितनी है

प्राइमरी शिक्षक वह शिक्षक होता है जो 10 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों को पढ़ाता है। मतलब शुरुआती दौर में जब बच्चे पढ़ाई करते हैं तो उन्हें सभी विषयों से अवगत कराया जाता है तो इसमें प्राइमरी शिक्षक की अहम भूमिका होती है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा जो रखी गई है वह 18 वर्ष से 35 वर्ष है। अगर कोई उम्मीदवार जिसने अपनी ग्रेजुएशन पास की है और उसके बाद कोई एजुकेशन में डिप्लोमा या डिग्री हासिल की है तो वह प्राइमरी टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकता है बस वह 18 वर्ष से अधिक उम्र का होना चाहिए और 35 वर्ष या उससे कम उम्र होनी चाहिए।    

Secondary / Trained Graduate Teacher (TGT) के लिए उम्र सीमा किया है 

जो कोई भी उम्मीदवार trained ग्रेजुएट टीचर बनना चाहता है उसको यह जान लेना जरूरी है कि TGT बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए। टीजीटी जो की सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को पढ़ाता है जिसके लिए इनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए किसी पर्टिकुलर सब्जेक्ट में। 

टीजीटी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। कुछ राज्यों में यह सीमा अलग भी हो सकती है तो अपने राज्य में आयु सीमा के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन से जरूर एक बार confirm कर लें। 

Post Graduate Teacher (PGT) के लिए उम्र सीमा किया है

अगर कोई उम्मीदवार पीजीटी बनना चाहता है तो उसके लिए भी निर्धारित उम्र सीमा है जिसके अंदर के उम्मीदवार ही पीजीटी बन सकते हैं। पीजीटी टीचर जो की हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को पढ़ाते हैं जिसके लिए उनके पास master’s की डिग्री के साथ कोई एजुकेशन की डिग्री होनी चाहिए। 

जो कोई भी पीजीटी टीचर बनना चाहता है उसके लिए उनकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। अगर किसी उमीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक होगी तो वह सरकारी PGT टीचर नहीं बन सकता लेकिन वो प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीजीटी बन सकता है। वैसे भी जो उमीदवार master’s करने के बाद बीएड करते हैं तो उनकी उम्र लगभग 25 वर्ष तो हो ही जाती है। 

शिक्षक का उम्र सीमा क्या है? (Required Age Limit for Teacher in Hindi)

जैसा की हमने आपको बताया कि प्राइवेट शिक्षक बनने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है और किसी भी उम्र में एक प्राइवेट शिक्षक बना जा सकता है। लेकिन अगर आप प्रोफेशनली एक टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ग्रेजुएशन डिग्री के साथ कोई टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम करना होगा जिसके बाद ही आप एक प्रोफेशनल टीचर बन पाएंगे। 

अगर कोई उम्मीदवार ग्रेजुएशन के बाद कोई टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम करता है तो उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष तो हो ही जाएगी। तो हम कह सकते हैं कि शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार की उम्र 22 वर्ष होती है। 22 से 23 वर्ष में जाकर कहीं उम्मीदवार शिक्षक बन पाता है। 

लेकिन वैसे कोई उम्र सीमा है नहीं शिक्षक बनने के लिए। वहीं अगर कोई उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनना चाहता है तो उस case में उम्र सीमा रहती है। जैसे प्राइमरी और टीजीटी टीचर बनने के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक है और पीजीटी टीचर बनने के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक है। 

टीचर बनने के लिए कितने परसेंट होना चाहिए? (Teacher banne ke liye kitne percent chahiye)

अगर कोई उम्मीदवार टीचर बनना चाहता है तो उसके लिए उसको कुछ परसेंटेज क्राइटेरिया पास करना पड़ सकता है। जिसके बाद ही वो टीचर बन सकता है। जैसे कई टीचर बनने के लिए ट्रेनिंग कोर्सेज होते हैं उनमें कई बार परसेंटेज क्राइटेरिया रख दिया जाता है जो की ज्यादा नहीं होता है औसतन 55% होता है।

और कई बार ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए भी प्रतिशत मानदंड रख दिए जाते हैं, यानी 12वीं कक्षा में 55% / 60% अंक होने चाहिए, उसके बाद ही ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश मिलेगा ऐसा कुछ।

और सरकारी टीचर बनने के लिए भी परसेंटेज क्राइटेरिया आवश्यक ही होता है। अगर कोई उम्मीदवार गवर्नमेंट टीचर बनना चाहता है तो उसके लिए उसे कम से कम बीएड में 55% अंक हासिल करने होंगे इसके बाद ही वह गवर्नमेंट टीचर बनने की प्रक्रिया में भाग ले सकता है।

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता

जो भी उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं उनको चाहिए कि वह सरकारी शिक्षक बनने के लिए जो योग्यताएं रखी गई है उन पर खरा उतरें।

  • सरकारी टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को चाहिए कि वह 12वीं कक्षा पास हो वह भी कम से कम 55% अंकों के साथइसके बाद वह किसी टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले और उसमें अच्छे से उत्तीर्ण हों।
  • या फिर उम्मीदवार ग्रेजुएशन पास होना चाहिए जिसके बाद वह किसी टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे बीएड वगैरह में दाखिला ले और उसको भी अच्छे अंकों के साथ पास करे। 
  • अगर कोई उम्मीदवार पीजीटी टीचर बनना चाहता है तो उसके लिए उसको ग्रेजुएशन के बाद मास्टर्स की डिग्री भी हासिल करना होगा जिसके बाद वह टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे बीएड में दाखिला ले और उसको भी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करें और सभी में उसके अंक कम से कम 55% होने चाहिएये ।

ये भी पढ़ें: 2024 में Sarkari Teacher Kaise Bane? PRT, TGT और PGT

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए? Primary Teachers Qualification

टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए
  • अगर कोई उमीदवार प्राइमरी टीचर बनना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले तो उसे अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी होगी जिसमें उसे कम से कम 50% अंक तो हासिल करने ही होंगे।
  • उसके बाद उस उम्मीदवार को किसी भी टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेना होगा। टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे B.Ed, डीएलएड, बीटीसी इत्यादि।
  • जब उम्मीदवार टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम पास कर ले तो उसके बाद वह एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें जो की सरकारी टीचर बनने के लिए पास करना महत्वपूर्ण होते हैं। एंट्रेंस एग्जाम जो भारत में होते हैं वो हैं CTET, State TET. 

टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए?

टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएशन में तो कोई खास डिग्री नहीं चाहिए है। बस जिस सब्जेक्ट में उम्मीदवार टीचर बनना चाहता है उस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन में डिग्री हासिल कर ले। 

लेकिन जो उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें चाहिए कि वे बैचलर आफ एजुकेशन यानी B.Ed की डिग्री जरूर हासिल करें। क्योंकि बिना B.Ed डिग्री के सरकारी टीचर नहीं बना जा सकता और कई सारे प्राइवेट स्कूल भी B.Ed डिग्री की मांग करते हैं अपने स्कूल में शिक्षक भर्ती के लिए। 

टीचर की सैलरी कितनी होती है? उम्र के आधार पर सैलरी की जानकारी

अगर कोई उम्मीदवार टीचर बनना चाहता है तो वह यह जानने में जरूर इच्छुक होगा कि आखिर टीचर कितना कमा सकता है या फिर किसी सरकारी टीचर की सैलरी कितनी होती है?

जो उम्मीदवार प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं उनको लगभग 40000 सैलरी मिलती है वही जो उमीदवार टीजीटी टीचर बनना चाहते हैं उन्हें 50000 और जो उम्मीदवार पीजीटी टीचर बनना चाहते हैं उन्हें 60 से 70000 तक सैलरी मिलती है।

जैसे-जैसे उम्मीदवार की उम्र बढ़ती रहती है वैसे-वैसे एक्सपीरियंस के साथ उसकी सैलरी भी बढ़ती रहती है। आपने खुद भी देखा होगा जो उम्मीदवार ज्यादा उम्र का होता है उसके पास नॉलेज भी बहुत ज्यादा होती है और उसकी सैलरी भी बहुत अधिक होती है।  

कम उम्र में टीचर बनने के फायदें 

  • शिक्षण करियर जल्दी शुरू करने से व्यक्तियों को अनुभव जमा करने और रैंकों के माध्यम से अधिक तेज़ी से आगे बढ़ने की मदद मिलती है।
  • युवा शिक्षक अक्सर कक्षा में नए दृष्टिकोण, ऊर्जा और नवीन शिक्षण विधियाँ लाते हैं।
  • युवा शिक्षकों को छात्रों से जुड़ना आसान हो सकता है, क्योंकि वे समान सांस्कृतिक संदर्भ, रुचियां और संचार शैली साझा कर सकते हैं।
  • युवा शिक्षकों में बदलती परिस्थितियों के अनुरूप ढलने और अपने करियर में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए अधिक लचीलापन हो सकता है।
  • युवा शिक्षक चल रहे प्रशिक्षण में संलग्न हो सकते हैं, उन्नत डिग्री हासिल कर सकते हैं और शिक्षा में नवीनतम शोध और सर्वोत्तम प्रथाओं से अपडेट रह सकते हैं।
People Also Read
बी एड में कितने पेपर होते हैं? जानिए सारे सब्जेक्ट के बारे में आज
एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है? एक साल में बने शिक्षक
NTT Course Kya Hai: जानिए NTT Training से जुड़ी सभी जानकारी

Conclusion: टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए 

आज के इस आर्टिकल आए हमने बात की टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? हमने इस आर्टिकल में आपको बताया की टीचर बनने के लिए सही उम्र क्या है और सरकारी टीचर बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए? अगर कोई उम्मीदवार सरकारी शिक्षक बनना चाहता है तो उसकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होतो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें और हमें कमेंट में बताएं अगर कोई समस्या आपके मन में हो। पढ़ने के लिए धन्यबाद।

ChemEngg

I am the experienced writer in the field of Education. And Also I have the very good Academics. That's why I have provide the content related to jobs and education in very good manner.

Leave a Reply