You are currently viewing बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने? [2024] जानिए पूरी प्रक्रिया

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने? [2024] जानिए पूरी प्रक्रिया

अगर आप बिना डिग्री के पत्रकार बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी। और यह जरूर जानले के बिना degree पत्रकार बनने की प्रक्रिया क्या है या बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने। क्योंकि यह बिना जाने आप अपनी पत्रकार बनने की जर्नी शुरू नहीं कर सकते। 

पत्रकार वह व्यक्ति होता है जो समाचार और जानकारी एकत्र करता है, तैयार करता है और उसे प्रस्तुत करता है। पत्रकार प्रिंट, प्रसारण और ऑनलाइन सहित विभिन्न मीडिया में काम करते हैं। अब आपको यह decide करना है के आप किस मीडिया में काम करना पसंद करेंगे। 

हम आपसे बादा करते हैं के आपको आज इस article में बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने? की पूरी जानकारी सटीक तरीके से मिलेगी। और इसके बाद आपको और search नहीं करना होगा ये सवाल। 

पत्रकार किसे कहते हैं?

एक पत्रकार वो पेशेवर होता है जो समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, टेलीविजन, रेडियो और ऑनलाइन प्लेटफार्मों जैसे विभिन्न मीडिया outlets के जरिये से जनता को समाचार और जानकारी provide करता है, और यह भी ध्यान रखता है के जानकारी और समाचार सटीक हो। 

पत्रकार जनता को वर्तमान घटनाओं, मुद्दों और विकास के बारे में सूचित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वे अपनी रिपोर्टिंग में सटीकता, निष्पक्षता और वस्तुनिष्ठता सुनिश्चित करने के लिए अक्सर नैतिक मानकों का पालन करते हैं।

पत्रकार राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन, विज्ञान या खोजी रिपोर्टिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ हो सकते हैं या विशेषता प्राप्त कर सकते हैं। 

पत्रकारिता कार्य विभिन्न रूप का हो सकता है जैसे लेख, प्रसारण, वृत्तचित्र और ऑनलाइन सामग्री।

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने (How to become a Journalist without degree)

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने

बिना डिग्री पत्रकार बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बहुत सी skills है जिनको सीखना होगा पत्रकार बनने के लिए। 

जैसे के आपको पता हो कि आज के जमाने में लोगों की डिग्री की ज्यादा वैल्यू नहीं है मुक़ाबले उनकी स्किल के तो ऐसे में आपको skills डेवलप करना होगा जिससे आपको पत्रकार बनने में कोई दिक्कत नहीं आए। 

  • अगर आप बिना डिग्री पत्रकार बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके लिए जानकारी प्राप्त करनी होगी के बिना डिग्री पत्रकार कैसे बने। जो कि हमने प्रोवाइड कर ही दी है तो पहला स्टेप तो आपका cover हो ही गया।
  • उसके बाद आपको जो पत्रकार बनने के लिए necessary skills है उनको develop करना होगा। यह भी हमने बताया है कौन कौन सी skills होती हैं।
  • अब आप इंटर्नशिप कर अपना experience develop करें। जिससे आपको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिले और जॉब मिलने में आसानी हो। 
  • अब अपने काम का portfolio तैयार करें। जो कि हमने आगे आपको बताया है कैसे पोर्टफोलियो बनाना है।
  • और साथ ही अपना एक नेटवर्क बनाएं ऑनलाइन webinar ज्वाइन करके, journalism से रिलेटेड कॉन्फ्रेंस में जाकर, इवेंट में जाकर और ऑनलाइन भी आप linkedin और twitter के जरिए नेटवर्क बना सकते हैं। 
  • अब तो ऑनलाइन भी अपनी presence बनाई जा सकती है ऑनलाइन article पब्लिश करें न्यूज़ से रिलेटेड, जिससे कि औरों को आपकी स्किल दिखे वे आपसे जुड़े और आपके जर्नलिज्म करियर में सुधार आए। 
  • जितना हो सके जर्नलिज्म इंडस्ट्री को समझने की कोशिश करें जितना ज्यादा आप इसमें वक्त देंगे उतने ज्यादा आप बेहतर होते जाएंगे।    
  • अगर हो सके तो किसी एक experience journalist से जुड़े और उसे अपना काम दिखाएं और उससे feedback मांगे के आप अपने काम में और क्या-क्या सुधार कर सकते हैं। 
  • किसी specific topic और niche में अपनी specialization बनाएं अपने आप को स्पेशलाइज्ड करें जिससे आप और पत्रकारों से बेहतर किसी पार्टिकुलर niche में हो सकेें। 

घर बैठे पत्रकार कैसे बने

अगर आप भी घर बैठे पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको जो हमने ऊपर steps बताए हैं उनको तो फॉलो करना ही है क्योंकि उन्हें ही फॉलो कर बिना डिग्री के पत्रकार बना जा सकता है और बहुत सारी कुछ एक्स्ट्रा चीज़ें हैं जिनको भी आप फॉलो कर सकते हैं और मैं तो कहूंगा करना चाहिए।

  • कुछ online courses हैं journalism के ऑनलाइन जिन्हे आपको करना चाहिए। जोकि ज्यादा ड्यूरेशन के भी नहीं है 3 से 6 महीने के हैं कोशिश करें उनको करने की। इससे आपकी बेसिक understanding पत्रकारिता के लिए जागृत होगी। 
  • कुछ courses के लिंक मैं provide कर रहा हूँ और आप भी ऑनलाइन search कर सकते हैं।
  • और साथ ही कुछ ऑनलाइन resources जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंने एक article online देखा जिसमें journalism के बहुत से resources के बारे में बताया गया था। मैं उसका लिंक दे रहा हूँ।
  • कुछ किताबें जो आपको पत्रकारिता में next level सीख देंगी। एक किताब है जो की journalism में thrill से भरी story बताती है जो की “Janet Malcolm” के द्वारा लिखी गई है इसको पड़ कर आपको बहुत सी चीज़ें ऐसी पता लगेंगी जो शायद ही आपने सुनी हों।
  • और साथ ही आप ऑनलाइन blogs भी पढ़ सकते हैं जो की experienced जर्नलिस्ट द्वारा लिखे गए। और उन्हें एक्सपर्ट blogs भी कह सकते हैं। आप उनको भी फॉलो कर के ताजा चल रही पत्रकारिता में टेक्निक्स और खबरों को जान सकते हैं।

यूट्यूब पर पत्रकार कैसे बने

  • अगर आप भी यूट्यूब पर पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको पहले तो necessary skills डेवलप करना होगा जोकि जरूरी है पत्रकार बनने के लिए। 
  • उसके बाद आपकी यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं जो की बिल्कुल फ्री है शुरू करना कोई भी कर सकता है। 
  • अब main कहानी आती है यूट्यूब की एल्गोरिथम और seo सीखने का क्योंकि यूट्यूब में चैनल बनाने से कुछ नहीं मिलता जब तक इस पर views नहीं आएं। 
  • यूट्यूब पर व्यूज लाने के लिए सबसे पहले तो आपका कंटेंट बहुत ही unique और quality से भरा होना चाहिए और दूसरा आपको उसकी algorithm और seo का भी ध्यान रखना है जिससे आपका वीडियो लोगों की सर्च में दिखे।
  • अगर आपका चैनल चल जाता है तो आप एक सफल पत्रकार बन ही जाएंगे। क्योंकि आखिर में पत्रकार वही होता है जो की न्यूज़ को प्रकाशित करें अब चाहें वो कोई भी मीडिया पर होनी चाहिए।  

Skills (कौशल) जो पत्रकारों के पास होना चाहिए 

बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने

लेखन कौशल

पत्रकारों को स्पष्ट, संक्षिप्त और सटीक लिखने में सक्षम होना चाहिए और साथ ही उन्हें समाचार लेख, फीचर कहानियां, ऑप-एड और निबंध सहित विभिन्न शैली में लिखना आना चाहिए। 

अनुसंधान कौशल

पत्रकार जानकारी को सत्यापित करने और अपनी रिपोर्टिंग का समर्थन करने के लिए सबूत इकट्ठा करने में सछम हों। मलतब गहन शोध करने में सक्षम होना चाहिए।

महत्वपूर्ण विचार कौशल / Critical Thinking

जटिल मुद्दों को समझने और उनका विश्लेषण करने में योग्य होना और उन मुद्दों को समझने योग्य तरीके से प्रस्तुत करना आना चाहिए। और साथ ही वे रिपोर्टिंग के लिए नए विचार और दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए रचनात्मक रूप से सोचने में सक्षम भी हों। 

Interviewing Skills

साक्षात्कार लेना generalism का एक हिस्सा है। जनरलिस्ट को साक्षात्कार लेने में कुशल होना चाहिए। उन्हें insightful questions पूछना आना चाहिए। और साथ ही सक्रिय रूप से सुनने और साक्षात्कारकर्ताओं से बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करने में कुशल होना चाहिए।

संचार कौशल

पत्रकारों को हर situation में अच्छे से बातचीत करना आना चाहिए। उन्हें लोगों के सामने information को प्रेजेंट करना और लोगों को अपनी बातचीत में engage करना आना चाहिए। 

डिजिटल और मल्टीमीडिया कौशल

जैसा की ये डिजिटल जमाना है तो ऐसे में जर्नलिस्ट को मल्टीमीडिया टूल्स में अच्छी पकड़ होनी चाहिए जैसे की फोटो और वीडियो एडिटिंग। और सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल पब्लिशिंग टूल्स की जानकारी होनी चाहिए।  

अनुकूलन क्षमता

टेक्नोलॉजी दिन-ब-दिन बदल रही है और दर्शकों की पसंद भी, इसलिए एक पत्रकार को अनुकूलनशील होना चाहिए ताकि वह हर स्थिति को जल्द से जल्द अपना सके और आगे बढ़ सके।

पत्रकारिता में portfolio कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप अपना niche select करें। जिस पर आप ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, चाहे वह समाचार रिपोर्टिंग हो, फीचर लेखन हो, investigative पत्रकारिता हो, राय के अंश हों, या कोई विशिष्ट विषय या उद्योग हो।
  • एक dedicated website या ऑनलाइन पोर्टफोलियो आपके काम को professional और व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत करने का सबसे अच्छा तरीका है। 
  • दिखने में आकर्षक और नेविगेट करने में आसान पोर्टफोलियो बनाने के लिए Clippings.me, Journo Portfolio, or Contently जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करें।
  • उन pieces का सावधानीपूर्वक चयन करें जिन्हें आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं। ऐसे लेख चुनें जो अच्छी तरह से लिखे गए हों, जानकारीपूर्ण हों और एक पत्रकार के रूप में आपकी ताकत को दर्शाते हों।
  • एक स्पष्ट और संक्षिप्त जीवनी तैयार करें जो पत्रकारिता में आपके अनुभव, कौशल और रुचियों को उजागर करे। अपनी शैक्षिक पृष्ठभूमि, आपको प्राप्त कोई पुरस्कार या मान्यता और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक शामिल करें।
  • संभावित नियोक्ताओं या ग्राहकों के लिए आपका काम ढूंढना आसान हो इसके लिए अपने पोर्टफोलियो और बायो में प्रासंगिक keyword का उपयोग करें।
  • जैसे-जैसे आप अधिक अनुभव प्राप्त करते हैं, नियमित रूप से अपने पोर्टफोलियो में नए कार्य जोड़ें। अपना बायोडाटा और संपर्क जानकारी up to date रखें।

खुद का Blog Website या news website कैसे बनाएं   

आप खुद की news website बना कर भी journalist बन सकते हैं। इसमें आप खुद की वेबसाइट किसी भी माध्यम से जाकर बना सकते हैं। 

अगर आप फ्री में अपनी blog website बनाना चाहते हैं तो आप blogger जो की google का प्लेटफार्म है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप एक ऐसी website बनाना चाहते जो की professional लगे तो आप CMS platform जैसे wordpress का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसमें कुछ पैसा खर्च होगा जो की domain और hosting का है। 

अगर आप बिलकुल एक news company बनाने की सोच रहे हैं और खूब पैसा लगाना चाहते हैं तो आप web developer से website बना सकते हैं। इसमें लाखों का खर्चा आ सकता है। 

आप अपनी वेबसाइट पर regularly news डालते रहें और अपनी वेबसाइट rank कराने के लिए आपको seo का basics तो पता होना चाहिए। 

क्युकी यहाँ भी वही दिक्कत बिना views कोई फायदा नहीं इतने कुछ का। तो regularly posts डालें और उसका seo अच्छे से करें। 

Success Story: बिना journalism डिग्री पत्रकार की

जी हां आज हम बात करने जा रहे हैं जर्नलिस्ट शुभांकर मिश्रा की। जिसके पास कोई भी जर्नलिज्म डिग्री नहीं थी सिर्फ थी तो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एक डिग्री। 

इसके बाद उन्होंने शुरू किया अपना पत्रकारिता का करियर। यह दरअसल गोंडा के रहने वाले हैं उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग ग्रेटर नोएडा में की जिसके बाद नोएडा में ही इन्होंने जनरलिज्म में अपना करियर की शुरुआत की। अब वे अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उसी पर उन्होंने अपनी पूरी journey बताई है के कैसे एक इंजीनियर बना successful anchor और journalist.

People Also Read
Data Analyst kaise bane? डाटा एनालिस्ट बनने के लिए कौनसी डिग्री होनी चाहिए
NTT Course Kya Hai: जानिए NTT Training से जुड़ी सभी जानकारी
2024 में ग्रामीण डॉक्टर कैसे बने? Courses सहित पूरी जानकारी

निष्कर्ष: बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना के बिना डिग्री के पत्रकार कैसे बने? और हमने इससे रिलेटेड हर संभव चीज जो हो सकती है उसको cover करने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया के बिना डिग्री पत्रकार बनने के लिए आपको पत्रकार के लिए जो necessary skills है उनको डेवलप करना होगा।

और अगर आपको अभी भी कोई डाउट हो पत्रकार बनने से रिलेटेड तो  बेहिचक होकर नीचे कमेंट में पूछे।

ChemEngg

I am the experienced writer in the field of Education. And Also I have the very good Academics. That's why I have provide the content related to jobs and education in very good manner.

This Post Has 2 Comments

  1. Sadik malik

    Sir me bhi patrkrikta krna cahata hu sir app plz iske bare me btaye

    1. ChemEngg

      kya batana hai please clear bataiye

Leave a Reply