You are currently viewing लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए: 12वीं या स्नातक

लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए: 12वीं या स्नातक

लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? अगर आप ये जानना चाहते हैं और कई जगह सर्च कर चुके हैं और आपको इसका जवाब नहीं मिल पाया है या मिल रहा है लेकिन पूरी संतुष्टि नहीं मिल रही है तो आज हम आपको इसका जवाब देंगे और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप संतुष्ट हो जाओगे इस उत्तर से।

डिग्री आवश्यकताएँ अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं। कहीं किसी विशेष पाठ्यक्रम में डिग्री की आवश्यकता होती है, तो कहीं केवल डिग्री की आवश्यकता होती है या कहीं किसी डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। हम इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे और कहां किस डिग्री की आवश्यकता है उस पर भी।

चलिए तो फिर जानते हैं के लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? और अगर आप स्नातक की डिग्री नहीं ले तो कहाँ अप्लाई कर सकते हैं। 

लेखपाल क्या होता है?

लेखपाल भारत में एक राजस्व अधिकारी होता है जो ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि रिकॉर्ड और राजस्व खातों को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। इनके कार्यों में सर्वेक्षण करना, खेतों का निरीक्षण करना और प्राकृतिक आपदाओं और कृषि संकट के दौरान सहायता प्रदान करना भी शामिल हो सकता है।

लेखपालों की भर्ती आम तौर पर राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से की जाती है। परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं, लेकिन आम तौर पर उम्मीदवारों के पास डिग्री या समकक्ष होना आवश्यक होता है।

लेखपाल को कितने नाम से जाना जाता है

लेखपाल को अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। आज हम आपको उन सभी के बारे में बताएंगे कि किस राज्य में किस नाम से लेखपाल को जाना जाता है। दरअसल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लेखपाल को लेखपाल के नाम से ही जाना जाता है। अन्य सभी जगह इसे पटवारी या किसी अन्य नाम से जाना जाता है।

  • Village Accountant or Karanam: Andhra Pradesh
  • Patwari: Madhya Pradesh, Punjab, Telangana, West Bengal
  • Patowary: Assam
  • Talati: Gujarat, Karnataka, Maharashtra
  • Lekhpal: Uttar Pradesh, Uttarakhand
  • patnaik: Orissa

लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

लेखपाल बनने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए

भारत में आमतौर पर जो लेखपाल पद है उसमें जो डिग्री की requirement रहती है वो राज्य के साथ भिन्न भिन्न होती है। लेकिन आम तौर पर किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री या फिर 12वीं कक्षा की मांग की जाती है। 

कई राज्य ऐसे भी है जहाँ किसी विश्ष्ट सब्जेक्ट से डिग्री की आव्यशकता भी की जा सकती है। जैसे कुछ राज्य वाणिज्य, लेखा, वित्त, या लेखपाल के कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से संबंधित किसी भी विषय से संबंधित क्षेत्रों में डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दे सकते हैं या फिर इन डिग्री से अलावा किसी और सब्जेक्ट में डिग्री होने पर एग्जाम के लिए अप्लाई भी नहीं करने दिया जा सकता है।   

सबसे सटीक और अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित राज्य सरकार या भर्ती प्राधिकरण द्वारा जारी आधिकारिक भर्ती अधिसूचना और दिशानिर्देशों को पढ़ें।

12वीं कक्षा और CCC certificate

भारत में ऐसे कई राज्य हैं जहां लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरूरी है। उनमें से एक है उत्तर प्रदेश, जहां लेखपाल बनने के इच्छुक किसी भी उम्मीदवार को पहले 12वीं कक्षा पास करनी होती है और उसके बाद ट्रिपल सी (CCC) सर्टिफिकेट प्राप्त करना होता है, जिसके माध्यम से लेखपाल के रूप में उम्मीदवार का चयन किया जाता है।

उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है जिसे PET परीक्षा कहा जाता है, उसके बाद उम्मीदवार को लेखपाल की मुख्य परीक्षा में भाग लेना होता है और इस मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं जिसके बाद वह लेखपाल बन सकता है। लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में कम से कम 80 अंक लाने होंगे क्योंकि इस बार सामान्य वर्ग के लिए 2023 में कट ऑफ 83.25 थी।

स्नातक (Graduation) की डिग्री

जो अभ्यर्थी उत्तराखंड (जहां पटवारी को लेखपाल के नाम से भी जाना जाता है) में लेखपाल बनना चाहते हैं। उत्तराखंड में लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। लेखपाल बनने के लिए होने वाली परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है।

उत्तर प्रदेश की तरह यहां 12वीं कक्षा के उम्मीदवार लेखपाल बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। यहां केवल ग्रेजुएट उम्मीदवार ही लेखपाल बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी विशेष विषय में डिग्री की आवश्यकता नहीं है।

अगर किसी के पास B.COM की डिग्री है तो उसको लेखपाल बनने में ज्यादा आसानी होगी और उन उम्मीदवारों के मुकाबले जिनके पास अन्य किसी फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री है।  

लेखपाल बनने के लिए योग्यता 

लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार के पास जैसा के ऊपर मैंने बताया कि उत्तर प्रदेश में 12वीं कक्षा का passing सर्टिफिकेट होना चाहिए और उत्तराखंड में कोई भी स्नातक की डिग्री होनी चाहिए लेखपाल बनने के लिए। 

अन्य राज्य में भी ज्यादातर स्नातक की डिग्री की ही मांग की जाती है कई राज्य तो ऐसे हैं जहां पर उम्मीदवार से किसी विशिष्ट विषय में डिग्री की मांग की जाती है जैसे बीकॉम। 

उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने के लिए योग्यताएं 

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • NIELIT (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से CCC (कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम) का प्रमाणपत्र होना चाहिए।
  • वैसे तो 12वीं कक्षा पास होना ही काफी है, लेकिन वहीं किसी भी विषय से स्नातक उमीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं। 
  • आयु सीमा
    • Minimum: कम से कम 18 वर्ष की आयु
    • Maximum: और अधिकतम 40 वर्ष की आयु होना चाहिए।
  • उमीदवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • Candidate के पास हिंदी पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता होनी चाहिए।
  • बाहरी कार्य के लिए शारीरिक फिटनेस की अव्यश्कता भी होनी चाहिए।
  • कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। 
Lekhpal Kaise Bane

उत्तराखंड में लेखपाल बनने के लिए योग्यताएं

  • उत्तराखंड में आवेदन करने के लिए उमीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • इसमें अप्लाई करने के लिए कोई अतिरिक्त पाठ्यक्रम या प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं हैं।
  • आयु सीमा
    • Minimum age: कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। 
    • Maximum age: अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। 
  • उमीदवार उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
  • Candidate के पास हिंदी पढ़ने, लिखने और बोलने की क्षमता होनी चाहिए।
  • बाहरी कार्य के लिए शारीरिक फिटनेस की अव्यश्कता भी होनी चाहिए।
  • कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। 

लेखपाल के लिए तयारी कैसे करें

अगर आप भी लेखपाल बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसकी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जैसा कि मैंने आपको बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको इस परीक्षा की तैयारी भी करनी होगी। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लेखपाल की तैयारी कैसे करें।

  • लेखपाल की तैयारी करने के लिए सबसे पहले तो आपको इसका सिलेबस डाउनलोड करना होगा। 
  • उसके बाद आप सिलेबस में देखिए कि आपको क्या आता है और क्या नहीं आता है। 
  • और जो सब्जेक्ट आपको आते हो उनको side कर दीजिए और जो नहीं आते हो सबसे पहले उनको तैयार कीजिए। 
  • आपको अपनी तैयारी शुरू करने से पहले इसके पिछले वर्ष के पेपर डाउनलोड करके पढ़ने चाहिए ताकि आपको यह पता चल सके कि आपको किस विषय में क्या पढ़ना है।
  • जब आप तैयारी शुरू करते दें तो जो सब्जेक्ट होते जाएं उनको रिवाइज भी करते चले। जिससे आप उनको भूले नहीं। 
  • और जो आपने पहले सब्जेक्ट साइड में रख दिए हैं उनको भी शुरू करें और उनको भी तैयार कर लें। 
  • आप किसी कोचिंग के माध्यम से भी लेखपाल की तैयारी कर सकते हैं या फिर आप खुद भी इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छी किताबों की आवश्यकता होगी।
  • जब आप सब कुछ तैयार कर लें तो टेस्ट सीरीज जरूर करें ताकि आपका टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो सके और आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपको कहां ज्यादा मेहनत करनी है।
लेखपाल कैसे बने: Eligibility, Syllabus, और वेतन की जानकारी [2024]
SI Banne Ke Liye Kya Kare? योग्यता, चयन प्रक्रिया और तैयारी की पूरी जानकारी
एक जिले में कितने एसडीएम होते हैं? जानिए SDM के बारे में महत्ब्पूर्ण जानकारी

Conclusion: लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए

आज इस आर्टिकल में हमने बात की लेखपाल बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए? हमने आपको बताया है कि आप लेखपाल 12वीं कक्षा पास सर्टिफिकेट के माध्यम से भी बन सकते हैं और किसी विशेष सब्जेक्ट में डिग्री हासिल करके भी लेखपाल बन सकते हैं। 

बस आपको जिस राज्य में आप हैं वहां यह जानना है के आपको 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट की जरूरत है या किसी विशेष पाठ्यक्रम में डिग्री की। 

हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और अगर कुछ doubt हो  कृपया नीचे comment करें।

ChemEngg

I am the experienced writer in the field of Education. And Also I have the very good Academics. That's why I have provide the content related to jobs and education in very good manner.

Leave a Reply