You are currently viewing NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स: कौन कौन से हैं और कहाँ से करे

NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स: कौन कौन से हैं और कहाँ से करे

अगर किसी को NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स करना है तो वो यह आर्टिकल जरूर पढ़े क्युकी इस आर्टिकल में हम सारी जानकारी शेयर करने जा रहे हैं के कैसे बिना neet का एग्जाम दिए या पास किये मेडिकल कोर्स किया जा सकता है।

Neet के बिना भी कई सारे courses available हैं जो करके भी आप मेडिकल फील्ड काफी अच्छी नौकरी पा सकते हैं। जिनमें बीएससी कोर्सेज ज्यादा पॉपुलर हैं। क्युकी बाकी जो डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स होते हैं उन को करके इतना ख़ास बेहतरीन करियर बनने की सम्भाबना कम रहती है लेकिन बीएससी एक bachelors डिग्री है अगर आपके पास काबिलियत है तो आप इस डिग्री के जरिये काफी बेहतर करियर बना सकते हैं।

चलिए तो जानते हैं के NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन कौन से उपलब्ध हैं और आप उनमें से अपने लिए चुनिए आपको कोनसे पसंद आते हैं। 

NEET kya hai और neet की medical course के लिए क्यों आव्यशकता होती है

नीट एक प्रतियोगी परीक्षा है जो कि nta द्वारा आयोजित की जाती है। जिसके द्वारा 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है। इस कोर्स के माध्यम से अभ्यर्थी अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं और साथ ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में बहुत सस्ते में उम्मीदवार की मेडिकल डिग्री भी हो जाती है।

इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को कई लाभ मिलते हैं जैसे सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला और कई तरह की स्कॉलरशिप आदि।

आज के दौर में बहुत से ऐसे उम्मीदवार हैं जो मेडिकल की डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं और कॉलेजों की संख्या इतनी नहीं है कि सभी बच्चों को प्रवेश मिल सके, इसलिए NEET परीक्षा आयोजित की जाती है, जो योग्य उम्मीदवार होते हैं वे इस परीक्षा को पास करते हैं और मेडिकल कोर्स में एडमिशन लें लेते हैं। 

शीर्ष सरकारी कॉलेज उन उम्मीदवारों को दिए जाते हैं जो इस परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करते हैं और जिन उमीदवार को इस परीक्षा में अंक कम मिलेंगे, तो उन्हें निचले स्तर का कॉलेज मिलेगा।

चुनौतियां: जिसका students को सामना करना पड़ता है neet ना clear कर पाने पर

जो छात्र NEET परीक्षा उत्तीर्ण करने में असमर्थ हो जाते हैं, उन्हें short-term और long-term दोनों तरह की विविध चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। यहां कुछ सामान्य बातें दी गई हैं:

  • limited चिकित्सा शिक्षा विकल्प: NEET भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा है। इसे पास न करने से मेडिकल करियर बनाने के विकल्प काफी हद तक सीमित हो सकते हैं।
  • छात्रों को वैकल्पिक करियर पाथ चुनने का दबाव महसूस हो सकता है जिसके बारे में वे उतने उत्साहित नहीं होते हैं, जिससे निराशा और अनिश्चितता की भावना पैदा होती है।
  • इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को इस परीक्षा की तैयारी में काफी समय लगता है। जिसके कारण उम्मीदवारों को अपना करियर शुरू करने में समय भी लग सकता है और उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए अधिक समय निवेश करना पड़ सकता है या किसी अन्य करियर की तलाश करनी पड़ सकती है।
  • कई छात्र NEET की तैयारी के लिए कोचिंग कक्षाओं, अध्ययन सामग्री और अन्य संसाधनों में निवेश करते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल होने से परीक्षा की तैयारी में किए गए निवेश के संबंध में वित्तीय चिंताएं हो सकती हैं।
  • NEET में असफल होने से छात्रों के आत्म-सम्मान और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं और भविष्य की संभावनाओं पर विश्वास पर असर पड़ सकता है।

NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

neet के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
Image by wavebreakmedia_micro on Freepik

Neet के बिना 12वीं के बाद बहुत सारे मेडिकल कोर्स available हैं जो की कोई भी उम्मीदवार कर सकता है जिसने अपनी 12वीं कक्षा Physics Chemistry और biology से उत्तीर्ण की हो यहाँ तक के कई ऐसे कोर्स भी हैं जो मैथ्स स्ट्रीम के बच्चे भी कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आज के दौर में कितने मेडिकल कोर्स उपलब्ध हैं जो बिना NEET परीक्षा दिए किए जा सकते हैं और साथ ही उन सभी कोर्स के बारे में थोड़ा जानने का प्रयास भी करेंगे।

वैसे तो neet एग्जाम के बिना कोई बड़ा मेडिकल कोर्स करना बहुत risky हो सकता है लेकिन अगर आप में जूनून है के आपको डॉक्टर बनना है और कुछ करके दिखाना है तो आप जरूर कोई मेडिकल कोर्स कीजिये। 

अगर आपको डॉक्टर ही बनना वो भी बिना नीट एग्जाम के तो हम आपको कुछ options बताते हैं जो की आपको बिना नीट के डॉक्टर बनने में मदद करेंगे।  

बिना neet के डॉक्टर कैसे बने

अगर आप बिना नीट एग्जाम दिए या फिर बिना नीट एग्जाम पास किया डॉक्टर बनना चाहते हैं तो यहसंभव हो सकता है। लेकिन उसके लिए आपकोभारत में एमबीबीएस डिग्री के अलावा कोई और डिग्री हासिल करनी होगी या फिर आप foreign से भी MBBS कर सकते हैं जिसमें आपको नीट एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होगी। 

लेकिन 2023 से भारत सरकार ने foreign में भी MBBS करने के लिए नीट mandatory कर दिया है बिना नीट के भारत में कोई प्रेक्टिस नहीं कर सकता। 

BNYS 

अगर किसी उम्मीदवार का इंटरेस्ट डीएनवाईएस डिग्री में भी है या फिर कहीं केकोई उम्मीदवारमेडिकल की बनिस डिग्री करने में इच्छुक है तो वह बिना नीट एग्जाम दिए भी कर सकता हैबस उसने अपनी 12वीं कशा कम से कम 50 से 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की होनी चाहिए। 

यह 4.5 साल का स्नातक डिग्री कार्यक्रम है जो मुख्य रूप से प्राकृतिक चिकित्सा और योग के माध्यम से उपचार के प्राकृतिक और गैर-आक्रामक तरीकों पर केंद्रित है। इसमें स्वास्थ्य और कल्याण के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है, जैसे

  • Naturopathy
  • Yoga

अगर आप ऐसे सोच रखने वाले इंसान हैं जो की बस अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहता है चाहे वह डॉक्टर का पेशा हो या किसी और मेडिकल प्रोफेशनल का उसे बस मेडिकल में कैरियर बनाना है तो उसके लिए हमने कुछ कोर्सेज की लिस्ट तैयार की है जो कि हम नीचे बताने जा रहे हैं। 

पशु चिकित्सा विज्ञान (veterinary courses after 12th without neet)

अगर किसी उम्मीदवार का पशु चिकित्सा या फिर कहें के जानवरों का डॉक्टर बनने का विचार है तो वह बिना नीट का एग्जाम दिए भी पशु चिकित्सक बन सकता है जिसके लिए उसको किसी भी पशु चिकित्सालय (animal Hospital) से अपनी veterinary में डिग्री पूरी करनी होगी। 

कई सारे वेटरिनरी हॉस्पिटल उम्मीदवारों को डायरेक्ट (direct से मतलब एंट्रेंस खुद का भी हो सकता है) भी एडमिशन दे देते हैं और कई टॉप के वेटरिनरी हॉस्पिटल उम्मीदवारों का एडमिशन नीट के through भी करते हैं।

नर्सिंग

नर्सिंग भी एक बहुत बेहतर पेशा है जो अभियार्थी मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं। अगर कोई यह समझता है की नर्सिंग कर उसे सिर्फ मरीज के इंजेक्शन लगाना और मरीज को समय-समय पर दवाई देने का काम ही होता है तो वह बहुत गलत है। 

नर्स जोकि experience नर्स होती/होते हैं उनके कार्य इससे कई अलग हो जाते हैं वह नर्सिंग हेड बन सकते हैं जिससे वह नर्सों को गाइड कर सकते हैं कि उन्हें कौन सा काम करना है और किसको कौन सा काम करना है यहां तक के एक्सपीरियंस के साथ नर्स को हॉस्पिटल मैनेजमेंट में भी डाल दिया जाता है जिसमें वह अस्पताल के मैनेजमेंट को भी देखते हैं।

कई एक्सपीरियंस नर्स तोकाम के साथ मेडिकल डिग्री भी हासिल कर लेते हैं और बाद में अपना क्लिनिक भी खोल लेते हैं। 

People Also Read: GNM Entrance Exam Ki Taiyari kaise Kare? Expert Tips & Tricks प्रवेश परीक्षा में सफलता के लिए

फार्मेसी

जो भी उम्मीदवार फार्मेसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो मैं उनको सबसे पहले बता दूं कि फार्मेसी में उम्मीदवार को दवाइयों के बारे में पढ़ाया जाता है इस कोर्स के अंतर्गत उम्मीदवार दवाइयां बनाने, दवाइयों के मैनेजमेंट आदि के बारे में सीखते हैं जिसके बाद उन्हें अपना खुद का मेडिकल खोलने के लिए लाइसेंस भी मिल जाता है। 

फार्मेसी करने के लिए यदि उम्मीदवार के पास गणित में 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट है तो भी वह फार्मेसी के लिए आवेदन कर सकता है।

फिजियोथेरेपी

आपने अपने आसपास जरूर कई लोगों को देखा होगा जोकी फिजियोथैरेपिस्ट को भी डॉक्टर बुलाते हैं। जी हां आप फिजियोथैरेपी में भी मेडिकल की डिग्री हासिल कर इसके बाद आप अपना खुद का क्लीनिक भी खोल सकते हैं।

फिजियोथेरेपी दरअसल एक मेडिकल कोर्स है जिसमें शरीर की गतिविधियों और कार्यों की बहाली और रखरखाव के बारे में सिखाया जाता है।

मरीजों को चोट, बीमारी या विकलांगता से उबरने में मदद करने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट व्यायाम, मैनुअल थेरेपी, शिक्षा और सहायक उपकरणों सहित विभिन्न प्रकार के शारीरिक हस्तक्षेपों का उपयोग करते हैं।

मनोविज्ञान

मनोविज्ञान जिसे इंग्लिश में साइकोलॉजी कहते हैं। जिसके जरिए मनुष्य के मन के विचारों और भावनाओं की गहराई में जा सकता है। और इसके माधियम से जाना जा सकता है के इंसान क्यों सोचते हैं, महसूस करते हैं और जिस तरह से कार्य करते हैं, वे क्यों करते हैं और ये कारक हमारे आसपास की दुनिया के साथ हमारी बातचीत को कैसे प्रभावित करते हैं। 

मनोवैज्ञानिक अनुसंधान करते हैं, सिद्धांत विकसित करते हैं, और विभिन्न तरीकों से लोगों की मदद करने के लिए अपने ज्ञान को लागू करते हैं, जिनमें शामिल हैं:  

  • मानसिक स्वास्थ्य में सुधार
  • कल्याण में वृद्धि
  • प्रदर्शन का अनुकूलन करने के लिए 

अगर कोई उम्मीदवार इस कोर्स में डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसके पास दो विकल्प उपलब्ध हैं जो हैं मनोविज्ञान में बीएससी और मनोविज्ञान में बीए। 

पोषण और आहार में बीएससी

पोषण और आहार में बीएससी एक तीन वर्ष का स्नातक डिग्री कार्यक्रम है जो भोजन के विज्ञान और मानव स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव का अध्ययन करता है। 

यह आपको पोषण संबंधी आवश्यकताओं का आकलन करने, व्यक्तिगत आहार योजनाएं विकसित करने और व्यक्तियों और समुदायों में स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान और कौशल से अबगत कराता है।

इसमें प्रवेश पाने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं विज्ञान (पीसीबी) विषय से उत्तीर्ण होना जरूरी है।

बायोकेमेस्ट्री में बीएससी

Biochemistry जो विज्ञान की एक शाखा है जिसमें जैविक प्रक्रियाओं (biological processes) और जीवित मामलों (living matters) का अध्ययन करते समय रासायनिक प्रक्रियाओं और सिद्धांतों का उपयोग किया जाता है। 

इस कोर्स में जीवित जीवों और उन्हीं जीवित जीवों को बनाने वाले atoms और molecules का अध्ययन करने के लिए रसायन विज्ञान का उपयोग किया जाता है।

पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद स्नातक सरकारी क्षेत्र, चिकित्सा उद्योग, अनुसंधान प्रयोगशालाओं, कृषि, दवा कंपनियों आदि में काम कर सकते हैं। 

बीएससी बायोलॉजी

बीएससी बायोलॉजी एक तीन साल का स्नातक डिग्री कार्यक्रम है जो जीवित जीवों, उनकी संरचनाओं, कार्यों, इंटरैक्शन और पर्यावरण पर उनके प्रभाव की आकर्षक दुनिया पर प्रकाश डालता है। यह अध्ययन का एक व्यापक क्षेत्र है जिसमें विभिन्न उप-विषयों को शामिल किया गया है जैसे: वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, आनुवंशिकी, कोशिका जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, पारिस्थितिकी। 

इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार को पीसीबी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

पैरामेडिकल कोर्स (PARAMEDICAL COURSE)

पैरामेडिकल पाठ्यक्रम मेडिकल डिग्री का एक बेहतरीन विकल्प (alternative) है और जो स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कई रोमांचक कैरियर के अवसर प्रदान करता है। 

इस कोर्स में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्रों में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, जिससे आपको डॉक्टरों, नर्सों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों के साथ काम करने का मौका मिलता है।

आज कई प्रकार के पैरामेडिकल कोर्स मौजूद है जो कोई भी 12वीं कक्षापास कर सकता है। जैसे

  • Medical Laboratory Technology (DMLT)
  • Radiography Technology (DRT)
  • Operation Theatre Technology (DOTT)
  • Dialysis Technology (DDT)
  • Dental Hygienist
  • BSc Medical Laboratory Technology (BMLT)
  • Bachelor of Optometry (BOptom)

Other मेडिकल कोर्सेज

  • मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • माइक्रोबायोलॉजी में बीएससी(नॉन क्लिनिकल)
  • कार्डिएक टेक्नोलॉजी में बीएससी
  • जेनेटिक्स में बीएससी
  • बीएससी ऑडियोलॉजी / ऑडियोलॉजी या स्पीच थैरेपी में ग्रेजुएशन

NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज के लिए योग्यता

  • अधिकांश पाठ्यक्रमों के लिए आपको न्यूनतम 55 से 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा (10+2) उत्तीर्ण करनी होगी, और आमतौर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ science स्ट्रीम में।
  • हालाँकि इन पठियेकरमों में एडमिशन के लिए NEET की आवश्यकता नहीं है, कुछ विश्वविद्यालय या कॉलेज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं या प्रवेश के लिए राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा के अंकों का भी इस्तेमाल करते हैं। 

किन चीज़ों का ध्यान रखना चाहिए किसी मेडिकल कोर्स में बिना neet के एडमिशन लेने के लिए

अगर कोई छात्र बिना नीट एग्जाम दिए या फिर बिना नीट के मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसको कुछ चीज़ हैं जिनका ध्यान रखना चाहिए जिससे वह आगे चलकर अपने decision पर पस्चताएं ना।

  • सबसे पहले अपने इंटरेस्ट और goal के आधार पर कोर्स को चुने। 
  • उसके बाद उस कोर्स के लिए कौन से बेस्ट कॉलेज हैं उनको देखें और उनमें कैसे एडमिशन पा सकते हैं उस प्रोसेस को जानें। 
  • यदि कोई कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है, तो प्रारूप, पाठ्यक्रम और पिछले पेपरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करें।
  • करियर की वास्तविकताओं, चुनौतियों और पुरस्कारों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अपने चुने हुए क्षेत्र में काम करने वाले लोगों से जुड़ें। 

NEET पीजी के बिना एमबीबीएस के बाद मेडिकल कोर्स

यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि आप एमबीबीएस पूरा करने के बाद भी neet पीजी उत्तीर्ण किए बिना एमडी/एमएस जैसे पीजी मेडिकल पाठ्यक्रम नहीं कर सकते हैं। 

NEET PG भारत में स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य प्रवेश परीक्षा है। हालाँकि, पीजी मार्गों के अलावा अन्य रोमांचक विकल्प भी हैं जिन्हें आप अपनी एमबीबीएस डिग्री के बाद तलाश सकते हैं। 

People Also Read
मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? BAMS, BUMS या BSc Nursing
Anm course details in hindi: एएनएम क्या होता है समेत पूरी जानकारी
NEET me kitne marks chahiye? इतने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज

Conclusion: NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

आज के इस आर्टिकल में हमने बात की neet के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कैसे करें हमने आपको बहुत से मेडिकल कोर्सेज के बारे में बताया जिनमें एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवार को नीट परीक्षा की आवश्यकता नहीं होती है और हमने आपको यह भी बताया कि आप कैसे डॉक्टर भी बन सकते हैं बिना neet परीक्षा दिए।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और आपको यह जानकारीकाम की लगी हो तो हमारे आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और कोई भी डाउट हो तो कृपया करके कमेंट में पूछे।

Leave a Reply