You are currently viewing What is GATE Exam in hindi: गेट एग्जाम क्या होता है और इसके फायदे

What is GATE Exam in hindi: गेट एग्जाम क्या होता है और इसके फायदे

क्या आप जानना चाहते हैं what is GATE exam in hindi? तो चिंता ना करें मैं आपको बता रहा हूं GATE एग्जाम वो एग्जाम होता है जिसको पास करने के बाद aspirant को PSUs में जॉब, IITs में एडमिशन मिल सकता है और यहां तक कि आप विदेश भी पढ़ने जा सकते हैं।   

आपने कहीं GATE exam के बारे में सुना या पढ़ा होगा और आपकी उत्सुकता बढ़ गई है GATE एग्जाम के बारे में और जानने की। आखिर गेट एग्जाम है क्या ? गेट एग्जाम के क्या फायदे हैं ? तो इन्ही सब सवालों के जबाब देने के लिए हमने ये आर्टिकल लिखा है What is GATE exam in hindi?

GATE Exam Kya hota Hai (What is GATE exam in hindi)

GATE exam एक all india examination है जो IISc और सात IITs के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। यह एक बहुत प्रतिस्पर्धा से भरा एग्जाम है इसमें उम्मीदवार की इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक विषयों की व्यापक समझ का परीक्षण किया जाता है।

GATE एग्जाम का इस्तेमाल बहुतसी PSUs करती है entry level इंजीनियर को hire (नियुक्त) करने के लिए। तो इस वजह से उम्मीदवारों का interest इस एग्जाम में और भी ज्यादा बढ़ गया है। 

GATE एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT exam) है जो 3 घंटे की अवधि में आयोजित की जाती है। GATE एग्जाम इंजीनियरिंग, विज्ञान और वास्तुकला (architecture) सहित 29 विषयों में आयोजित किया जाता है।

GATE score स्नातकोत्तर(Postgraduate) कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 3 साल और PSU में भर्ती के लिए 1 वर्ष के लिए मान्य होता है। लेकिन किसी किसी PSUs में 3 साल भी हो सकता है। 

GATE Full Form in Hindi

इंग्लिश में GATE एग्जाम की फुल फॉर्म होती है Graduate Aptitude Test in Engineering. अगर हम GATE full form in hindi देखें तो वो बनती है अभियांत्रिकी में स्नातक कौशल परीक्षण। 

लेकिन ऐसा कुछ official नहीं हैं बस word की meaning के आधार पर ये फुल फॉर्म निकल कर आती है। वैसे हिंदी में भी इसकी फुल फॉर्म यही रहती है इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट।   

गेट एग्जाम पास करने के फायदे

  • आपको GATE exam पास करने के बाद IITs, IISc और NITs जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से मास्टर्स करने का मौका मिलेगा।  
  • आपको GATE exam पास करने के बाद PSUs में जॉब करने का मौका मिलेगा जिसके लिए ज्यादातर उम्मीदवार गेट एग्जाम की तैयारी करते हैं क्युकी PSUs आपको शुरुआत से ही 1 लाख रूपए महीना की जॉब प्रदान करती हैं। 
  • अगर आपका सपना है विदेश में पढ़ने का तो आप GATE exam पास करने के बाद जर्मनी और सिंगापुर में Admission पा सकते हैं और जर्मनी में तो ट्यूशन फीस भी जीरो होती है और साथ ही आपको गवर्नमेंट के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।  
  • अगर आप गेट एग्जाम के जरिए master’s में एडमिशन लेते हैं तो आपको हर महीने 12,400 का stipend सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा और अगर आप PhD जैसे कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो आपको शुरुआत में 31000 का स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा जिसके 2 साल के बाद आप योग्य हो जाएंगे senior research fellowship के लिए जो है 35000.   
  • बहुत सी मल्टीनेशनल कंपनी(MNCs) भी गेट एग्जाम को preference देती है और गेट क्वालीफाई उम्मीदवारों को hire करती है।  
  • कुछ PSUs और Organizations है जो GATE Qualified उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं जोकी सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली से अलग है। छात्रों को अपने छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के बारे में अधिक जानने के लिए विशिष्ट संगठन से संपर्क करना चाहिए।

People Also Read: नीट एग्जाम क्या है? NEET me kitne subject hote hai

गेट एग्जाम के लिए योग्यता (eligibility for GATE Exam in Hindi)

GATE exam एक ऐसा एग्जाम है जिसके लिए कुछ ही योग्यताएं रखी गई हैं। अगर आप उन योग्यताओं को पास कर लेते हैं तो आप एग्जाम देने के लिए योग्य होंगे।

उम्मीदवार Graduate होना चाहिए (gate exam educational qualification)

  • GATE exam देने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 10+2+3 होना चाहिए। और या फिर उम्मीदवार अपने एजुकेशन के 3rd year या उससे अधिक में होना चाहिए। कहने का मतलब है जो उम्मीदवार अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं और या फिर वह third year में हैं तो वह अप्लाई कर सकते हैं।
  • पहले उम्मीदवार सिर्फ एक सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर सकता था लेकिन अब उम्मीदवार दो सब्जेक्ट के लिए भी अप्लाई कर सकता है। 
  • पहले final year के students या फिर passed उमीदवार ही GATE एग्जाम के लिए appear हो सकते थे लेकिन अब उम्मीदवार अपने third year में है चाहे वह किसी भी कोर्स से है वह अप्लाई कर सकता है जैसे कि BTech जो एक चार साल का कोर्स है लेकिन उम्मीदवार third year में ही exam दे सकते हैं। 
  • Graduate उम्मीदवार चाहे वह engineering, technology, science, arts और business किसी भी field से हो apply कर सकते हैं और इससे संबंधित पोस्ट ग्रैजुएट स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। 

उम्मीदवार की nationality (gate exam nationality criteria)

  • उम्मीदवार इंडिया का नागरिक होना चाहिए। 

और अगर उम्मीदवार भारत से बाहर से है तो उम्मीदवार कुछ चुनिंदा देशों से होना चाहिए। जैसे

  1. Nepal
  2. Bangladesh
  3. Sri Lanka
  4. Singapore
  5. Ethiopia
  6. United Arab Emirates (UAE)

जो उम्मीदवार भारत के बाहर से अपनी योग्यता डिग्री पूरी कर रहे हैं, उन्हें अपने अध्ययन के तीसरे या उच्चतर वर्ष में होना चाहिए या स्नातक की डिग्री अर्जित की होनी चाहिए।

People Also Read: B Pharma kitne saal ka hota hai? क्या 3 साल में B Pharma किया जा सकता है

उम्मीदवार की उम्र (gate exam age eligibility)

खुशी की बात यह है कि गेट एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार से किसी specific उम्र की मांग नहीं की गई है उम्मीदवार कितनी भी उम्र का हो सकता है बस वह ग्रेजुएट होना चाहिए। 

और दूसरी खुशी की बात यह है कि उम्मीदवार कितनी ही वार गेट का एग्जाम लिख सकता है कोई fix नंबर आफ attempts नहीं है। 

GATE exam eligibility percentage

GATE exam के लिए कोई percentage की मांग नहीं की गई है। बस उम्मीदवार बिना किसी back के सभी subjects में पास होना चाहिए। 

और कम से कम graduation में 60% तो होना ही चाहिए क्योंकि अगर आपका गेट एग्जाम क्लियर भी हो जाता है तो उसके बाद अगर आप एडमिशन या फिर जॉब के लिए अप्लाई करेंगे तो वहां पर परसेंटेज क्राइटेरिया रखा जाता है जो की 60 या फिर कहीं 65 भी हो जाता है। तो आपको परसेंटेज का क्राइटेरिया ध्यान रखना है। 

GATE exam pattern 2024

Exam का प्रकारOnline Computer Based Test (CBT)
परीक्षा अवधि3 hours (180 minutes)
कुल अंक100 अंक
प्रश्नों की संख्या65 प्रश्न
प्रश्नों के प्रकारMultiple Choice Questions (MCQs), Multiple Select Questions (MSQs), and Numerical Answer Type (NAT) questions
Marking SchemeMCQs: 1 mark प्रत्येक सही उत्तर के लिए, -1/3 mark प्रत्येक गलत उत्तर के लिए
MSQs: 2 प्रत्येक सही उत्तर के लिए, -2/3 mark प्रत्येक गलत उत्तर के लिए
NATs: 1 mark or 2 marks प्रत्येक सही उत्तर के लिए, no negative marking
GATE 2024 पेपर पैटर्न में दो भाग शामिल हैंPart A: General Aptitude (GA) (10 questions, 15 marks)
Part B: Subject Paper (55 questions, 85 marks)
Part B में engineering mathematics भी शामिल है जो लगभग 15 marks की होती है। 

गेट परीक्षा 2024 की महत्वपूर्ण तिथियां (Gate Exam Important Date)

अगर आप भी इस बार गेट का एग्जाम देना चाहतें हैं तो आपके लिए महत्ब्पूर्ण हैं के आप जरूर जान लें के important डेट क्या हैं GATE 2024 के लिए।

अगर आपको important date मालूम होंगी तो आप जल्द से जल्द अपनी GATE की तयारी पूरी कर सकते हैं।  

गेट एग्जाम डेट 2024 (GATE Exam date 2024)

GATE Exam 2024 EventsGATE Exam Important Dates 2024
गेट एग्जाम 2024 नोटीफिकेशन4 अगस्त, 2023
Last Date for GATE 2024 रजिस्ट्रेशन12 अक्टूबर, 2023
Late Fees के साथ GATE 2024 रजिस्ट्रेशन की Last Date20 अक्टूबर, 2023 (closed)
GATE आवेदन की सुधार window खुलने की तारिख 7-11 नवंबर, 2023
Admit कार्ड release डेट GATE 20243 जनवरी, 2024
GATE 2024 एग्जाम date3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024
GATE response शीट जारी होने date16 फरवरी, 2024
गेट answer key date21 फरवरी, 2024
गेट 2024 answer key चैलेंज डेट22-25 फरवरी, 2024
GATE Result जारी होने की तारीख16 मार्च, 2024
गेट स्कोरकार्ड की उपलब्धता23 मार्च, 2024

How to fill GATE exam form (गेट एग्जाम का फॉर्म कैसे भरें)

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में browser open करें। 
  • उसके बाद उसमें search करें “GATE 2024”
  • उसके बाद पहली ही website पे click करें। 
  • उसके बाद नीचे scroll करें और Login पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद नीचे scroll कर register here पर क्लिक करें।
  • Registration करने के बाद फिर लॉगिन पेज पर आकर लॉगिन करें और अपना आगे का application form भरें।    

GATE परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन शुल्क

GATE परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जाती के आधार पर भिन्न हैं। 

  • पुरुष श्रेणी (सामान्य / ओबीसी) और अन्य: 1800/-
    • लेट फीस के साथ: 2300 रूपए
  • SC /ST / PwD और महिलाएं (सभी श्रेणियां): 900 रुपए
    • लेट फीस के साथ: 1400 रुपए    

GATE Previous Year Question Paper

अगर आप GATE एग्जाम के previous year question पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको gate एग्जाम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद download tab पर क्लिक करना होगा।

यहां आपको लगभग 2007 से 2023 तक के प्रीवियस ईयर पेपर्स मिल जाएंगे और अगर आप चाहते हैं कि आपको और पेपर मिले तो उसके लिए आप कोई भी प्रीवियस ईयर बुक परचेस कर सकते हैं। 

What is GATE exam in hindi
Image Source: GATE 2024 official Website’s Screenshot

गेट एग्जाम सिलेबस

अगर आप गेट एग्जाम का सिलेबस जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड करना होगा सिलेबस डाउनलोड करना होगा। 

नीचे आप इमेज में देख रहे हैं सब्जेक्ट की लिस्ट जिस सब्जेक्ट का आपको सिलेबस चाहिए आप उस सब्जेक्ट  पर क्लिक कर download कर सकते हैं। 

Link for GATE syllabus page: Syllabus

GATE exam kya hota hai
Image Source: GATE 2024 official Website’s Screenshot

GATE exam के बाद PSU वेतन (पीएसयू में शुरुआती सैलरी कितनी होती है?)

अगर आप गेट एग्जाम अच्छे रैंक के साथ पास कर लेते हैंऔर आपको पीएसयू में जॉब मिल जातीहै तो आपको जो सैलरी मिलेगी वह हर PSUs की अलग-अलग हो सकती है जैसे कि IOCL अब 50000 का basic pay देता है वहीं GAIL और ONGC 60000 का बेसिक पे देते हैं। 

आम तौर परगेट एग्जाम की बात पीएसयू का पैकेज 15 लाख से 18 लाख के बीच रहताहै। अगर हम इन हैंड सैलेरी की बात करें तो वह लगभग 70 से 80 हज़ार हो सकती है प्रति माह। 

PSUs के लिए GATE score

PSUs के लिए GATE score हर साल चेंज होता रहता है और यह हर साल वैकेंसी पर depend करता है और साथ ही सभी PSUs के लिए गेट स्कोर कट ऑफ same नहीं रहता।

आप यह मानकर चलें कि आपको GATE exam में top hundred रैंक में रहना है तभी आपको कोई PSUs मिल पाएगी।  PSUs के लिए कोई निश्चित GATE score नहीं है आपको बस मेहनत करनी है और जितना हो सके उतनी बेहतर perform करना है एग्जाम में। 

गेट पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?

GATE पास करने के लिए कितने अंक चाहिए इसका भी कोई सही उत्तर नहीं है क्योंकि हर सब्जेक्ट का अपना अलग difficulty level होता है और उसे difficulty level के अनुसार ही उसकी cutt off मार्क्स होते हैं। 

लेकिन average के लिए मान सकते हैं कि 30 or above गेट पास करने के लिए अंक मान सकते हैं कभी-कभी कट ऑफ 25 भी हो सकती है किन्ही सब्जेक्ट की और कभी-कभी 30 से ऊपर भी हो सकती है किसी सब्जेक्ट की। 

GATE के बाद पीएसयू कैसे ज्वाइन करें?

जब आपके पास एक valid gate score हो तो उसके बाद जब भी कोई vacancy आए किसी PSUs में जिसमें गेट एग्जाम जिसमें requirement रखी हो आप उसमें अप्लाई करें। 

फिर आपके पास call आएगी interview के लिए आप इंटरव्यू देने जाए और इंटरव्यू की तैयारी अच्छे से करें जिससे आप इंटरव्यू को पहली बार में पास कर लें और उसके बाद आपका सिलेक्शन हो जाएगा और आपको एक अर्ध सरकारी नौकरी मिल जाएगी। 

People Also Read:
Chemical Engineer Kaise Bane: 5+ कैरियर ऑप्शंस और सरकारी जॉब्स
Engineer Kaise Bane | 2023 में इंजीनियर बनने की प्रक्रिया, खर्चा और वक्त
2023 में ग्राम पंचायत सचिव कैसे बनें | Gram Panchayat ka Sachiv Kaun Hota Hai

Conclusion: What is GATE exam in hindi

GATE exam kya hota hai? हम उम्मीद करते हैं आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा इस आर्टिकल में हमने आपको बताया गेट एग्जाम के लिए आपको ग्रेजुएट होना चाहिए और अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के थर्ड ईयर में है तो भी आप अप्लाई कर सकते हो और इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि गेट एग्जाम के बाद PSUs में आपको कितनी सैलरी मिलेगी।

अगर आपको हमारा इस आर्टिकल “What is GATE Exam in hindi: गेट एग्जाम क्या होता है और इसके फायदे” पढ़ने के बाद कोई भी डाउट हो बेहिचक होकर नीचे कमेंट में पूछे।  

ChemEngg

I am the experienced writer in the field of Education. And Also I have the very good Academics. That's why I have provide the content related to jobs and education in very good manner.

Leave a Reply